
अगर आप एक नया 5G डिवाइस लेने का मन बना रहे हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर जबरदस्त डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। ऑफर के तहत आपको Realme का तगड़ा डिवाइस Realme GT Neo 3T, 17,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यही नहीं इस डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। खास बात यह है कि Realme GT Neo 3T में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, 6.62 इंच बड़े डिस्प्ले और 8 जीबी रैम की पावर सहित कई फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आपको फोन पर मिलने वाले सभी ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल देते हैं।
Realme GT Neo 3T पर डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन की एमआरपी 38,999 रुपये देखी जा सकती है जिस पर फिलहाल कंपनी पूरे 43 प्रतिशत यानी 17,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यानी कि ऑफर के बाद आप इस डिवाइस को मात्र 21,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यह कीमत डिवाइस के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट के लिए रखी गई है।यह भी पढ़ेंःRedmi Note 12R Pro फोन 12GB रैम, 5000mAh के साथ लॉन्च, जानें क्या है प्राइस
Realme GT Neo 3T अन्य ऑफर्स
Realme GT Neo 3T फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो डिवाइस पर कंपनी पूरे 20,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और सामान्य EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। जिसकी मदद से आप मात्र 3,667 रुपये की EMI फोन को खरीद पाएंगे।

Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.62 इंच Full HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले |
Processor | Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर |
Memory | 8GB रैम +256GB स्टोरेज |
Camera | 64MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Realme GT Neo 3T फोन में 6.62-इंच का Full HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
प्रोसेसर और बैटरी
Realme GT Neo 3T में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर लगाया गया है। बैटरी के मामले में डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। OS की बात करें तो GT Neo 3T फोन Android 12 पर रन करता है। साथ ही आपको और भी एंड्राइड अपडेट मिलते रहेंगे।
कैमरा
Realme GT Neo 3T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।यह भी पढ़ेंःLava Blaze 1X 5G फोन हुआ पेश, 11GB तक रैम, 50MP कैमरा से है लैस