
Realme ने अपनी Narzo N सीरीज का विस्तार करते हुए Realme Narzo N53 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में डायनामिक रैम फीचर के साथ 12GB तक रैम सपोर्ट, 5000mAh बैटरी, दमदार कैमरा सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू होगी। खास बात यह है कि डिवाइस को बजट रेंज में सबसे पतले स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है। यानी कि भारत के किफायती यूजर्स के लिए Narzo N53 अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए, आपको realme Narzo N53 स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल बताते हैं।
Realme Narzo N53 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी में Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में इंडियन मार्केट में पेश किया है। जिसमें 4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8999 रुपये है। जबकि 6GB रैम +128GB वैरियंट 10,999 रुपये का है। लॉन्च ऑफर के तहत बेस वैरियंट पर 750 रुपये और टॉप मॉडल पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, डिवाइस की सेल आने वाले 24 मई से Amazon पर शुरू होगी।