Realme Narzo N53 फोन 12GB तक रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत मात्र 8999 रुपये

खास बात यह है कि स्मार्टफोन को बजट रेंज में पेश किया गया है। यानी कि भारत के किफायती यूजर्स के लिए realme Narzo N53 अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

68750

Realme ने अपनी Narzo N सीरीज का विस्तार करते हुए Realme Narzo N53 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में डायनामिक रैम फीचर के साथ 12GB तक रैम सपोर्ट, 5000mAh बैटरी, दमदार कैमरा सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू होगी। खास बात यह है कि डिवाइस को बजट रेंज में सबसे पतले स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है। यानी कि भारत के किफायती यूजर्स के लिए Narzo N53 अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए, आपको realme Narzo N53 स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल बताते हैं।

Realme Narzo N53 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी में Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में इंडियन मार्केट में पेश किया है। जिसमें 4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8999 रुपये है। जबकि 6GB रैम +128GB वैरियंट 10,999 रुपये का है। लॉन्च ऑफर के तहत बेस वैरियंट पर 750 रुपये और टॉप मॉडल पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, डिवाइस की सेल आने वाले 24 मई से Amazon पर शुरू होगी।

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशंस 

Display6.74-इंच HD डिस्प्ले
ProcessorUnisoc T612 प्रोसेसर
Memory6GB रैम +128GB स्टोरेज
Camera50MP AI डुअल कैमरा सेटअप
Operating systemएंड्रॉयड 13
  • डिस्प्ले: Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 450निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन भी मौजूद है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में Unisoc T612 प्रोसेसर है, जो यूजर्स को अच्छा परफॉरमेंस देने के काबिल है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में Narzo N53 स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। डिवाइस में 6GB तक डायनामिक रैम फीचर के साथ 12GB तक रैम सपोर्ट भी है।
  • बैटरी: डिवाइस में दमदार 5000mAh बैटरी यूनिट है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
  • कैमरा फीचर्स: Realme Narzo N53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 77° एफओवी वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 5पी लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • कनेक्टिविटी – Narzo N53 में डुअल सिम 4जी, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
  • OS: Narzo N53 फोन Android 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करता है।

यह भी पढ़ें:Nothing Phone (2) Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट, जानें डिटेल

Web Stories