Realme Narzo N55 इस नए कलर ऑप्शन और 33W फास्ट चार्जिंग में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सामने नए नए टीजर में Realme Narzo N55 नए ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है।

Highlights

  • 12 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme Narzo N55
  • फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश करेगी कंपनी
  • Realme Narzo N55 फोन में होगा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

64519

Realme ने नए Narzo सीरीज स्मार्टफोन Realme Narzo N55 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी नए डिवाइस को 12 अप्रैल को लेकर आ रही है। वहीं, आज कंपनी ने फोन का नया टीजर सोशल मीडिया पर पेश किया है। जिसमें फोन का नया कलर ऑप्शन सामने आया है। यही नहीं यह भी कंफर्म हो गया है कि डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। आइए, आगे आपको नए Realme Narzo N55 के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं।

Realme Narzo N55 का नया कलर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सामने नए नए टीजर में Realme Narzo N55 नए ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है। वहीं, इससे पहले की अमेजन लिस्टिंग में डिवाइस को प्राइम ब्लू कलर में देखा गया था। इससे साफ हो गया है कि कंपनी फोन को इन दोनों कलर ऑप्शन में पेश करेगी। हालांकि रियलमी ने रियलमी नारजो एन55 के ब्लैक कलर की पुष्टि कर दी है, लेकिन इसका असल मार्केटिंग नेम क्या होगा ये लॉन्च पर पता चलेगा।यह भी पढ़ेंः Redmi 12C भारत में लॉन्च, 6GB रैम, 50MP कैमरा से है लैस, जानें इसकी खूबियां

33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

अमेजन माइक्रोसाइट से यह भी पता चला है कि Realme Narzo N55 फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला होगा। टीजर में फोन का डायमेंशन भी कंफर्म हो गया है नया डिवाइस 7.89 मिमी का बताया गया है। यानी यूजर्स को बेहद स्लिम डिवाइस मिलेगा। साथ ही फोन का रियर पैनल डुअल-टोन फिनिश में होगा।

कैमरा फीचर्स

टीजर के अनुसार Realme Narzo N55 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि अब तक डिवाइस के कैमरा लेंस की डिटेल साफ नहीं है। इसके साथ ही स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और नीचे की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल के साथ पेश होगा।

स्टोरेज और कीमत (लीक)

स्टोरेज के मामले में Realme Narzo N55 में यूजर्स को 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB,6GB और 8GB रैम ऑप्शन मिल सकते हैं। OS की बात करें तो फोन Android 13 आधारित Realme UI पर रन करेगा। कीमत को लेकर बताया गया है कि Realme Narzo N55, 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है। अब देखना यह है कि कंपनी लॉन्च पर क्या कीमत तय करती है।यह भी पढ़ेंः8499 रुपये में POCO C51 की हुई एंट्री, 7GB तक टर्बो रैम, 5000 mAh बैटरी से है लैस

Web Stories