Realme Narzo N55 डायनेमिक आइलैंड डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, 1000 रुपये तक डिस्काउंट भी मिलेगा

नए वीडियो टीजर में सामने आया है कि नया Realme Narzo N55 डिवाइस पंच-होल डिजाइन और डायनेमिक आइलैंड मिनी कैप्सूल डिस्प्ले के साथ आएगा।

Highlights

  • 12 अप्रैल को लॉन्च होगा नया Realme Narzo N55
  • नया डिवाइस पंच-होल डिजाइन और डायनेमिक आइलैंड मिनी कैप्सूल डिस्प्ले से होगा लैस
  • मिनी कैप्सूल डिस्प्ले पर यूजर्स बैटरी अलर्ट, चार्जिंग, डाटा यूसेज जैसे नोटिफिकेशन देख पाएंगे

64669

आने वाले 12 अप्रैल को Realme नया Realme Narzo N55 फोन लॉन्च कर रही है। सोशल मीडिया पर फोन के कई टीजर भी पेश किए जा चुके हैं। इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Narzo N55 की माइक्रोसाइट भी लाइव देखी जा सकती है। वहीं, नए वीडियो टीजर में सामने आया है कि नया डिवाइस पंच-होल डिजाइन और डायनेमिक आइलैंड मिनी कैप्सूल डिस्प्ले के साथ आएगा। आइए, आगे पोस्ट में Realme Narzo N55 के फीचर्स, स्पेक्स और डिस्काउंट के बारे में डिटेल जानते हैं।

Realme Narzo N55 में होगा मिनी कैप्सूल डिस्प्ले

जानकारी के लिए बता दें कि डायनेमिक आइलैंड मिनी कैप्सूल Realme ने सबसे पहले Realme C55 स्मार्टफोन पेश किया था। इस खास डिस्प्ले पर यूजर्स बैटरी अलर्ट, चार्जिंग, डाटा यूसेज जैसे नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जिस तरह से नया टीजर देखा गया है लग रहा है कि Realme Narzo N55 में भी डायनेमिक आइलैंड मिनी कैप्सूल मिलेगा।यह भी पढ़ेंःLava Blaze 2 हुआ लॉन्च, 11GB तक RAM, 5000mAh बैटरी और कई खूबियों से है लैस

1000 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

कंपनी ने 12 अप्रैल के लॉन्च से पहले ऐलान किया है कि रियलमी नरजो एन55 प्राइम ब्लू कलर में पेश होगा।  साथ ही फोन की ई-कॉमर्स सेल पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। आपको बता दें कि Realme Narzo N55 डिवाइस मिड बजट में पेश होने की उम्मीद है।

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशंस 

Display6.72-इंच फुल एचडी + डिस्प्ले
ProcessorUnknown
Memory6GB रैम +128GB स्टोरेज
Cameraडुअल कैमरा सेटअप
Operating systemएंड्रॉयड 13

लीक की माने तो नया Realme Narzo N55 फोन 6.72-इंच के फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। अमेजन माइक्रोसाइट की डिटेल के अनुसार फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। टीजर में फोन का डायमेंशन भी कंफर्म हो गया है बताया गया है कि नया डिवाइस मात्र 7.89 मिमी का होगा। साथ ही फोन का रियर पैनल डुअल-टोन फिनिश से लैस होगा।

realme Narzo N55
realme Narzo N55

कैमरा डिटेल

टीजर में Realme Narzo N55 को डुअल कैमरा सेटअप के साथ देखा गया है। हालांकि कैमरा लेंस की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और नीचे की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद होगी।

स्टोरेज और OS

Realme Narzo N55 फोन में 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB,6GB और 8GB रैम वैरियंट की पेशकश की जा सकती है। OS की बात करें तो फोन Android 13 पर लॉन्च हो सकता है।यह भी पढ़ेंःVivo Y100A 5G जल्द होगा लॉन्च, ट्विटर पर कीमत और स्पेक्स का हुआ खुलासा

Web Stories