
आप किसी लंबी यात्रा पर निकल रहे हो या फिर रोजमर्रा के काम कर रहे हों, स्मार्टफोन चलाते हैं तो आपको बैटरी खत्म होने का डर हमेशा सताते रहता है। हालांकि अब आप की यह टेंशन खत्म हो जाएगी। दरअसल मोबाइल निर्माता Realme ने ऐलान किया है कि आने वाले Realme स्मार्टफोंस में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यानी कि चंद मिनटों में आपका रियलमी डिवाइस फुल चार्ज हो जाएगा। खास बात यह है कि जल्द ही कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। जिसमें 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगी। आइए, आगे आपको 240 वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक और आने वाले Realme Smartphone के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Realme 240W Fast Charging Technology
जानकारी के लिए बता दें कि Realme ने कल यानी गुरुवार 5 जनवरी को ऐलान किया है कि कंपनी जल्द ही 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यानी कि कंपनी इस भारी भरकम चार्जिंग तकनीक के साथ दुनिया की पहली ऐसी कंपनी होगी जो 200W से भी ज्यादा वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक लेकर आ रही है। बता दें कि इससे पहले कुछ कंपनियां 200W फास्ट चार्जिंग तकनीक के फोन लॉन्च कर चुकी हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब 240वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक के फोन बाजार में होंगे।
यह भी पढ़ें: 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा Redmi का ये धाकड़ 5G फोन, जानें नया प्राइस
Realme GT Neo 5 Specifications
- 240 वाट फास्ट चार्जिंग
- स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 प्रोसेसर
- 6.7 इंच का 2K डिस्प्ले
- एडाप्टिव 144Hz रिफ्रेश रेट
- 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि आने वाले Realme डिवाइस में 240 वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने वाली है। यह भी बता दें की यह तकनीक Realme GT Neo 5 फोन में दी जा सकती है। इसके कुछ अन्य स्पेक्स भी बाजार में लीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं फिलहाल फोन में कितने mAh बैटरी मिलेगी इसे लेकर जानकारी नहीं है, लेकिन एक बात साफ है 240W तकनीक से नया डिवाइस केवल 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें एडाप्टिव 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस पावर फुल चार्जिंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का SONY IMX890 प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा।
आखिर में बताते चलें कि फिलहाल Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही Realme कंपनी इस स्मार्टफोन को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें:15499 रुपये में Redmi Note 12 5G हुआ लॉन्च, फीचर्स हैं एकदम कड़क