
मौजूदा समय में भारत में 5G स्मार्टफोंस की सेल बढ़ती जा रही है। बढ़ती मांग को देखते हुए कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म स्मार्टफोंस पर बड़े डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। फिलहाल हम जिस डिस्काउंट की बात कर रहे हैं वह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। दरअसल कंपनी Realme के Realme X7 5G डिवाइस पर बड़ा डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और यहां तक कि EMI ऑप्शन भी प्रोवाइड कर रही है। खास बात यह है कि Realme X7 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर काफी फेमस हुआ है। फोन को यूजर्स ने 4.3 रेटिंग भी दी है। फोन में यूजर्स को दमदार MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज, 6.43 इंच बड़ा डिस्प्ले, 4310mAh लंबी चलने वाली बैटरी सहित कई खूबियां मिल जाती हैं। आइए, आगे Realme X7 5G फोन पर मिलने वाले सभी ऑफर्स की डिटेल जानते हैं।

Realme X7 5G Price और ऑफर्स
Flipkart.com पर Realme X7 5G स्मार्टफोन कि एमआरपी 21,999 रुपये है। जिस पर फिलहाल कंपनी पूरे 9 प्रतिशत यानी कि 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद आप रियलमी के इस स्मार्टफोन को केवल 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। वहीं, फोन पर कई बैंक ईएमआई ऑप्शन भी चला रहे हैं, जिसके तहत आप फोन को केवल 3 से 6 महीनों की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फोन को 17,500 रुपये ऑफ के साथ खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपके पुराने डिवाइस पर 17,500 तक का ऑफ देने का दावा कर रही है। यानी अगर आपके पुराने डिवाइस की हालत अच्छी है तो आपको ज्यादा से ज्यादा कीमत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:12,999 रुपये के फोन पर 12000 ऑफ, Motorola G52 जल्द करें Flipkart से आर्डर

Realme X7 5G Specifications
फीचर्स की बात करें तो Realme X7 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 6GB रैम +128GB स्टोरेज से लैस है। बैटरी के मामले में फोन में 4310mAh की बैटरी दी गई है जो 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 8MP और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP लेंस मौजूद है।
यह भी पढ़ें:सस्ती कीमत में 5G के साथ Moto G13 फोन होगा लॉन्च, बड़े धांसू फीचर्स से होगा लैस