फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा Realme X7 Max 5G, लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशंस

4783

Realme का 5G स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस फोन की लॉन्चिंग 31 मई को होगी। ऑनलाइन लिस्टिंग में कुछ Realme X7 Max 5G से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। इस नए स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ इसमें 120Hz डिस्प्ले, 50W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल रियर कैमरे होंगे। Realme X7 Max 5G होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन में आएगा। Flipkart लिस्टिंग से पता चलता है कि Realme ने नए स्मार्टफोन को बढ़ावा देने के लिए रेसिंग गेम Asphalt 9 Legends के साथ साझेदारी की है।

फ्लिपकार्ट ने Realme X7 Max 5G की ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। स्मार्टफोन के 31 मई को लॉन्च होने के तुरंत बाद फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Realme X7 Max 5G के स्पेसिफिकेशंस

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Realme X7 Max 5G में FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले हो सकते हैं, जिसमें 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 वाइड colour gamut ​​​​होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर हो सकते हैं।

Realme के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 64 MP का सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 MP का मैक्रो शूटर हो सकता है। कैमरे में डायनैमिक बोकेह जैसे कई फीचर्स होंगे।

Realme X7 Max 5G के बारे में दावा किया गया है कि यह 50W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह बिल्ट-इन बैटरी को 16 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। ऐसा प्रतीत होता है कि फोन में तीन कलर वैरियंट में उपलब्ध होंगे। साथ ही इसकी मोटाई 8.4mm और वजन 179 ग्राम होगा।

Realme X7 Max 5G के साथ यह चीनी कंपनी Realme Smart TV 4K को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Web Stories