
मोबाइल निर्माता Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi जल्द ही भारत और ग्लोबल तौर पर एक और किफायती स्मार्ट फोन लेकर आ रहा है। कंपनी इस नए स्मार्टफोन को ए-सीरीज के तहत लॉन्च करेगी। फोन का नाम Redmi A2 बताया जा रहा है। आपको बता दें कि सबसे पहले इस फोन की लॉन्चिंग ग्लोबल तौर पर की जाएगी। जिसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore और 91mobiles हिंदी की टीम द्वारा सामने आई है। इसके साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशंस और तस्वीरें भी लीक हो गई हैं। आइए, आगे आपको Redmi A2 फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Redmi A2 Specifications
- 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
- 2GB रैम + 32जीबी स्टोरेज
- MediaTek Helio G36 चिपसेट
- 5000 एमएएच बैटरी
- डुअल रियर कैमरा सेटअप
- एंड्राइड 12 गो एडिशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसमें 1600 x 720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और सामान्य रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। साथ ही जो फोन की तस्वीर सामने आई है, उसमें वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट देखने को मिलता है। जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 2GB रैम + 32जीबी स्टोरेज मिल सकता है। फोन MediaTek Helio G36 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। बैटरी के मामले में डिवाइस में लंबी चलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:मात्र 6799 रुपये में लॉन्च हुआ TECNO POP 7 Pro फोन, 6GB तक रैम और 5000mAh बैटरी से है लैस

Redmi A2 कैमरा और अन्य स्पेक्स
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Redmi A2 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक AI कैमरा लेंस उपयोग होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 12 गो एडिशन पर रन करेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल सिम, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी। इसके अलावा अगर फोन के वजन और डायमेंशन की बात करें तो यह फोन 192 ग्राम का है और उसका डायमेंशन 164.9 x 76.8 x 9.1 एमएम है।

Redmi A2 Price
कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि Redmi A2 फोन एंट्री लेवल सेगमेंट का फोन होगा और कंपनी इसे 2GB रैम + 32जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारेगी। फिलहाल जो कीमत का खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक यह फोन 109 यूरो का बताया गया है। यानी कि भारतीय कीमत अनुसार फोन 9,500 रुपये को होगा।
यह भी पढ़ें:20GB तक RAM वाला iQOO Neo 7 5G फोन लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ कीमत भी ज्यादा नहीं