
मोबाइल निर्माता Xiaomi के सब ब्रांड रेडमी ने Redmi A2 और Redmi A2 Plus स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही डिवाइस Redmi A1 और Redmi A1 Plus स्मार्टफोन के सक्सेसर के रूप में पेश किए गए हैं। फोंस में Helio G36 चिपसेट, 6.52 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा जैसे स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं। आइए, आगे Redmi A2 सीरीज में आने वाले इन फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की डिटेल जानते हैं।
Redmi A2 और Redmi A2+ की कीमत
Redmi A2 और Redmi A2+ में लेदर टेक्सचर्ड रियर शेल डिजाइन देखने को मिलता है। कंपनी ने Redmi A2 को तीन स्टोरेज ऑप्शन और Redmi A2+ को सिंगल स्टोरेज में पेश किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स को ब्लैक, ग्रीन और ब्लू जैसे तीन कलर मिल जाएंगे। कीमत की बात करें तो आप नीचे कीमत देखे सकते हैं।