Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कीमत मात्र 5999 से शुरू

Redmi A2 और Redmi A2 Plus स्मार्टफोन को Redmi A1 सीरीज के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है।

68931

मोबाइल निर्माता Xiaomi के सब ब्रांड रेडमी ने Redmi A2 और Redmi A2 Plus स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही डिवाइस Redmi A1 और Redmi A1 Plus स्मार्टफोन के सक्सेसर के रूप में पेश किए गए हैं। फोंस में Helio G36 चिपसेट, 6.52 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा जैसे स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं। आइए, आगे Redmi A2 सीरीज में आने वाले इन फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की डिटेल जानते हैं।

Redmi A2 और Redmi A2+ की कीमत

Redmi A2 और Redmi A2+ में लेदर टेक्सचर्ड रियर शेल डिजाइन देखने को मिलता है। कंपनी ने Redmi A2 को तीन स्टोरेज ऑप्शन और Redmi A2+ को सिंगल स्टोरेज में पेश किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स को ब्लैक, ग्रीन और ब्लू जैसे तीन कलर मिल जाएंगे। कीमत की बात करें तो आप नीचे कीमत देखे सकते हैं।

  • Redmi A2 के 2GB रैम +32GB स्टोरेज की कीमत मात्र 5,999 रुपये है।
  • 2GB रैम+64GB स्टोरेज ऑप्शन 6,499 रूपये का है।
  • टॉप वैरियंट 4GB रैम +64GB स्टोरेज 7,499 रुपये का है।
  • Redmi A2+ स्मार्टफोन का 4GB रैम +64GB स्टोरेज 8,499 रुपये का है।

Redmi A2 और Redmi A2+ की उपलब्धता और ऑफर्स

Redmi A2 और A2 Plus की सेल आने वाले 23 मई से Xiaomi वेबसाइट, Amazon, Mi Store ऐप और Mi Home पर शुरू होगी। दोनों फोन पर 2 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा आईसीआईसीआई डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi A2 और Redmi A2+ के स्पेसिफिकेशंस

Display6.52-इंच HD+ डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Helio G36 प्रोसेसर
Memory4GB रैम +64GB स्टोरेज
Camera8MP डुअल कैमरा सेटअप
Operating systemएंड्रॉयड 13
  • डिस्प्ले: Redmi A2 और Redmi A2 Plus में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.52 इंच का एचडी + IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 720 x 1600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: दोनों डिवाइस में बेहतर परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है।
  • कैमरा: फोन में रियर पैनल पर 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 0.8-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए दोनों फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: दोनों डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो A2 सीरीज Android 13 आधारित MIUI 13 पर रन करती है।
  • कनेक्टिविटी: Redmi A2 और A2 Plus में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है।
  • सुरक्षा: Redmi A2 Plus में फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है जबकि Redmi A2 बिना फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:Realme Narzo N53 फोन 12GB तक रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत मात्र 8999 रुपये

Web Stories