
Xiaomi भारत में एक बार फिर अपनी K-सीरीज के लॉन्च के साथ तैयार है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 20 जुलाई को Redmi K50i 5G स्मार्टफोन पेश किया जाएगा। बता दें कि Redmi K50i 5G साल 2019 के बाद से K-सीरीज के तहत आने वाला पहला डिवाइस होगा। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में Redmi K20 सीरीज लॉन्च की थी। बताया जा रहा है कि नया डिवाइस चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 11T Pro का ही एक रूप है, जिसे भारत में Redmi K50i 5G नाम से लाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी Redmi Note 11T Pro से एकदम मिलता-जुलता Poco X4 GT ग्लोबल तौर पर पेश किया जा चुका है। वहीं भारत में इस खास Redmi K50i 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon और कंपनी वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा। आइये, फोन के कुछ खास फीचर्स और अनुमानित कीमत के बारे में आपको डिटेल जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M13 5G और M13 4G इस दिन होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म, जानें क्या होगा खास
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन
Redmi K50i स्मार्टफोन में 6.6-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें इंडस्ट्री का बेस्ट 144 Hz रिफ्रेश रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा। इस खास डिस्प्ले पर डॉल्बी विजन कंटेंट सपोर्ट भी मिलेगा, जो इस सेगमेंट में कम ही नजर आता है। प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में MediaTek Dimensity 8100 SoC उपयोग किया जाएगा, जो चार प्रीमियम आर्म कॉर्टेक्स-ए78 कोर के साथ 2.85GHz की क्लॉक स्पीड और चार कॉर्टेक्स-ए55 कोर पर बेस्ड होगा। स्टोरेज के मामले में K50i फोन में 6GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +128GB स्टोरेज मिल सकता है। बैटरी के लिहाज से फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5080mAh बैटरी मिलेगी।
फोन के कैमरा की बात करें, तो Redmi K50i में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा। OS को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक फोन एंड्रॉइड 12 आधारित एमआईयूआई 13 पर रन करने वाला होगा। इसके अलावा, फोन आईपी 53 रेटिंग के साथ आएगा। साथ ही इसमें एक्स-एक्सिस मोटर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.3 और वीसी लिक्विड कूलिंग तकनीक जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी यानी फोन गेमिंग के लिए भी जबरदस्त होने वाला है। फोन के वजन को लेकर बताया गया है कि यह 200 ग्राम का है और इसकी थिकनेस 8.8mm है।
बताते चलें कि चीन में Redmi Note 11T Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 1799 यानी करीब 21,000 रुपये है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में K50i फोन करीब 25,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः 19 जुलाई को पेश होगी iQOO 10 सीरीज, जानें कैसे होंगे फीचर्स