
Redmi K60 Series Launch: मोबाइल निर्माता Xiaomi ने सब ब्रांड Redmi ने आज यानी 27 दिसंबर को Redmi K60 Series पेश कर दी है। सबसे पहले इस सीरीज को घरेलू बाजार चीन में एंट्री दी गई है। जिसके साथ बात इसे भारत सहित अन्य बाज़ारों में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Redmi K60 Series के तहत दमदार Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E जैसे स्मार्टफोंस पेश किए गए हैं। खास बात यह है कि फोंस में यूजर्स को पावरफुल प्रोसेसर, खूबसूरत डिजाइन, लाजवाब कैमरा सहित कई अन्य खूबियां दी गई हैं। आइए, आगे आपको Redmi K60 Pro फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल बताते हैं।
Redmi K60 Pro Price
कंपनी ने रेडमी के60 प्रो स्मार्टफोन को पांच स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 8जीबी रैम, 12जीबी रैम और 16जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज से लेकर 512जीबी तक स्टोरेज मिलता है। आप टेबल में कीमत देख सकते हैं।
Redmi K10 Pro | कीमत |
8GB RAM + 128GB Storage | 3299 युआन करीब 39,000 रुपये |
8GB RAM + 256GB Storage | 3599 युआन करीब 42,800 रुपये |
12GB RAM + 256GB Storage | 3899 युआन करीब 46,300 रुपये |
12GB RAM + 512GB Storage | 4299 युआन करीब 51,000 रुपये |
16GB RAM + 512GB Storage | 4599 युआन करीब 54,700 रुपये |
Redmi K60 Series Design
Redmi K60 Series सीरीज में पेश होने वाले फोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें टेक्सचर बैक पैनल दिया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फोन का ग्रे कलर नजर आ रहा है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल पर दो सर्कुलर कटआउट भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा Redmi का ये धाकड़ 5G फोन, जानें नया प्राइस
Redmi K60 Series Specifications
- 6.67 इंच का 2K अमोलेड डिस्प्ले
- Snapdragon 8 Gen 2 SoC
- 5000 एमएएच बैटरी
- OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Redmi K60 Pro फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें पंच होल कटआउट डिजाइन देखने को मिलता है। डिस्प्ले पर 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है। फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के साथ पेश किया गया है। स्टोरेज के मामले में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Redmi K60 Pro फोन में 5000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। साथ ही 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा OS की बात करें फोन Android 13 आधारित MIUI 14 पर रन करता है।
Redmi K60 Pro फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50MP Sony IMX800 प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें:Redmi Note 12 5G सीरीज लॉन्च को तैयार, कीमत होगी सिर्फ इतनी