Redmi K60 Series: लॉन्च डेट, डिजाइन और तगड़े स्पेक्स, जानें सब कुछ

आप तस्वीर में देख सकते हैं कि Redmi K60 Series फोन का बैक पैनल और कैमरा सेटअप साफ नजर आ रहा है। साथ ही फोन में कर्व पैनल और फ्लैट फ्रेम डिजाइन भी देखने को मिल रहा है।

53038

मोबाइल निर्माता Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है Redmi K60 Series, 27 दिसंबर को पेश होने वाली है। सबसे पहले इस सीरीज को घरेलू बाजार चीन में एंट्री दी जा रही है। कंपनी ने इसे लेकर कुछ टीजर भी जारी किए हैं। फिलहाल जो ताजा टीजर सामने आया है उसमें फोन के डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। बता दें कि फोन के डिजाइन को लेकर टीजर टेक साइट Weibo के जरिए सामने आया है।

Redmi K60 Series डिटेल्स

आप तस्वीर में देख सकते हैं कि Redmi K60 Series फोन का बैक पैनल और कैमरा सेटअप साफ नजर आ रहा है। साथ ही फोन में कर्व पैनल और फ्लैट फ्रेम डिजाइन भी देखने को मिल रहा है। तो आइए, आगे आपको फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल बताते हैं।

यह भी पढ़ें:7000 रुपये सस्ता हुआ Motorola G32 फोन, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से है लैस

Redmi K60 Series Design

Redmi K60 Series सीरीज में पेश होने वाले फोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसमें टेक्सचर बैक पैनल देगी। जो तस्वीर आप देख रहे हैं उसमें फोन का ग्रे कलर देखा जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल पर दो सर्कुलर कटआउट भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा। वहीं, कैमरा मॉड्यूल पर जो टेक्स्ट नजर आ रहा है उससे साफ है कि Redmi K60 Series फोन में खास OIS सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा फोन पर आईआर ब्लास्टर कटआउट, माइक्रोफोन, सेकेंडरी स्पीकर ग्रिल ऊपर की तरफ देखे जा सकते हैं, जबकि राइट साइड पर वॉल्यूम बटन की पेशकश की जाएगी।

Redmi K60 Series Specifications

  • 6.67 इंच का अमोलेड डिस्प्ले
  • Snapdragon 8 Gen 2 SoC
  • 5500 एमएएच बैटरी
  • OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

लीक के मुताबिक Redmi K60 Series फोन के प्रोसेसर की बात करें तो सामने आया है कि इसके K60 Pro फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर होगा। वहीं, इससे पहले कहां गया था कि फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा। अगर सीरीज के K60 वर्जन की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज के सबसे सस्ते वैरियंट Redmi K60e की बात करें तो इसमें कंपनी MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर दे सकती है।

Redmi K60 Series डिस्प्ले

Redmi K60 Series फोन को लेकर इससे पहले लीक रिपोर्ट भी सामने आई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि इस सीरीज में 6.67 इंच का अमोलेड डिस्प्ले होगा। जहां K60 और K60 प्रो में 2K डिस्प्ले दिया जाएगा, तो K60e मॉडल फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। यह भी बताया गया है कि डिस्प्ले पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Redmi K60 Series बैटरी

बैटरी की बात करें तो Redmi K60 स्मार्टफोन में 5500 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। वहीं इसके प्रो वैरियंट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, प्रो मॉडल के अलावा दोनों सामान्य वेरिएंट्स में वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद कम ही लगती है।

Redmi K60 Series कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो लीक में बताया गया है कि इस सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस दिए जा सकते हैं। इन प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। आखिर में अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस सीरीज के Redmi K60 Pro और Redmi K60 फोन एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 पर रन करेंगे। जबकि K60e मॉडल एंड्रॉयड 12 के साथ MIUI 13 पर आएगा।

यह भी पढ़ें:OnePlus 10 Pro से सस्ता होगा OnePlus 11, लॉन्च से पहले जानें फोन का प्राइस

Web Stories