
Xiaomi ने चीन में Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी के ग्लोबल बाजार के लिए Redmi Note 11, Note 11S, Note 11 Pro 4G और 5G फोन को पेश किया है। ये सभी फ्लैट फ्रेम डिजाइन, 5,000mAh बैटरी, मिड-रेंज प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। आपको बता दें कि Redmi Note 11 चारों में से सबसे पॉकेट-फ्रेंडली मॉडल है। इसकी कीमत $ 179 यानी लगभग 13,400 रुपये है। फोन में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का क्वाड-कैमरा सेटअप और फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसमें 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है।
Redmi Note 11 और Note 11S की कीमत
Redmi Note 11 फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वैरियंट की कीमत 179 डॉलर है। 4GB + 128GB वैरियंट वाले फोन की कीमत $199 या लगभग 14,900 रुपये है। वहीं टॉप वर्जन $ 229, या लगभग 17,200 रुपये में बिकता है।
अगर Note 11S की बात करें, तो इस डिवाइस को 9 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह समान डिस्प्ले के साथ नोट 11 जैसा ही लुक और फील रखता है। इसमें MediaTek Helio G96 प्रोसेसर है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
यह भी पढ़ेंः धांसू फीचर्स से साथ फरवरी में लॉन्च होंगे ये Phones, जानें खासियत
चूंकि यह फोन भारत में आ रहा है। इसलिए इसकी कीमत कई लोगों के लिए दिलचस्प है। यह 6GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प $ 249 या लगभग 18,700 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एक 128GB स्टोरेज वैरियंट है जिसकी कीमत $ 279 यानी लगभग 20,900 रुपये है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला टॉप वैरियंट 299 डॉलर, लगभग 22,400 रुपये में जाएगा। Redmi Note 11 और 11S 28 और 29 जनवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। प्रत्येक मॉडल पर 20 डॉलर की छूट दी जाएगी।
Redmi Note 11 Pro
Redmi Note 11 Pro फोन को 4G और 5G वैरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के लगभग सभी फीचर्स एक जैसे हैं। Redmi Note 11 Pro 5G और Note 11 Pro 4G में समान 120Hz, 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
अंतर की बात करें, तो Redmi Note 11 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आता है, जबकि 4G मॉडल में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर है। दोनों डिवाइस आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 11 पर आधारित MIUI 13 पर चलते हैं।
Redmi Note 11 Pro 4G के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस विकल्प की कीमत 299 डॉलर यानी लगभग 22,400 रुपये है। 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत $ 329 या लगभग 24,700 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत $ 349 या लगभग 26,300 रुपये है। 5G वर्जन के समान मेमोरी मॉडल की कीमतें क्रमशः $ 329 (लगभग 24,700 रुपये), $ 349 (लगभग 26,300 रुपये) और $ 379 (लगभग 28,400 रुपये) हैं।
यह भी पढ़ेंः 10kg क्षमता से लैस हैं ये Washing Machines, अब पूरे घर का कपड़ा धोइए एकसाथ