5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया Redmi Note 12 4G, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi note 12 4G फोन में यूजर को स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां मिल रही हैं।

Highlights

  • नोट सीरीज का नया Redmi note 12 4G फोन भारत में हुआ लॉन्च
  • स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर, 50 एमपी रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी से लैस 
  • ग्लोबल बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है Redmi note 12 4G फोन 

63579

मोबाइल निर्माता Redmi ने अपनी नोट सीरीज को आगे बढ़ाते हुए भारत में एक नया और कम कीमत वाला 4G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Redmi Note 12 4G नाम से लेकर आई है। बता दें कि कंपनी पहले ही इस स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में पेश कर चुकी है। वहीं इससे पहले नोट सीरीज के 5G डिवाइस भारत में लॉन्च हुए थे और अब यह 4G डिवाइस बजट यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इसमें यूजर को स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां मिल रही हैं। आइए जानते हैं Redmi note 12 4G की कीमत, फीचर्स और स्पेक्स की पूरी डिटेल।

Redmi Note 12 4G की कीमत

रेडमी नोट 12 4जी को 2 मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया है। 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है, वहीं 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 12 की बिक्री 6 अप्रैल से शुरू होगी। इसे आप Sunrise Gold, Lunar Black और Ice Blue कलर में खरीद स जा सकेगा। यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में मिलेगा 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, कंपनी ने किया कंफर्म

Redmi Note 12 4G

Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशंस

Display6.67 फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर
Memory4GB रैम +128GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग

Redmi Note 12 4G फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट की पेशकश की जा रही है। इस खास डिस्प्ले पर DCI-P3 वाइड कलर गैमट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। फोन में पंच होल कटआउट डिजाइन देखने को मिलता है। Redmi Note 12 4G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर से लैस है। यह 2.8GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU भी लगाया गया है।

कैमरा और बैटरी फीचर

Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें यूजर को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अगर बैटरी की बात करें, तो फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बॉक्स में भी आपको 33 वॉट का चार्जर मिलता है।
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy A24 जल्द होगा लॉन्च, लीक में सामने आया फोन का डिजाइन

Web Stories