Redmi Note 12 Pro हुआ यूरोप में लॉन्च, 108MP कैमरा, Snapdragon 732G प्रोसेसर से है लैस

इससे पहले Note 12 सीरीज के तहत कंपनी कुल मिलाकर 7 स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। यानी नया Redmi Note 12 Pro डिवाइस इस सीरीज का आठवां फोन है।

Highlights

  • Note 12 सीरीज का आठवां फोन Redmi Note 12 Pro हुआ पेश
  • स्मार्टफोन के 6GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत € 349.90 
  • यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए ब्लू, ग्रे, पोलर व्हाइट, और आइस ब्लू जैसे 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे

64968

मोबाइल निर्माता Xiaomi लगातार अपनी Note 12 सीरीज का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने एक नया 4G डिवाइस Redmi Note 12 Pro नाम से यूरोपीय बाजार में पेश किया है। वहीं, इससे पहले इस सीरीज के तहत कंपनी कुल मिलाकर 7 स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। यानी नया डिवाइस इस सीरीज का आठवां फोन है। आइए, आगे आपको Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल देते हैं।

Redmi Note 12 Pro की कीमत

Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन के 6GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत € 349.90 यानी करीब 31,320 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए ब्लू, ग्रे, पोलर व्हाइट, और आइस ब्लू जैसे 4 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं, फोन का डायमेंशन 164.20 × 76.1 × 8.12 एमएम और वजन 202 ग्राम है।यह भी पढ़ेंःRealme Narzo N55 फोन 12GB तक RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Redmi Note 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Display6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera108MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

Redmi Note 12 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 395 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 1100निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन के इस डिस्प्ले पर 45,00,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, डॉल्बी विजन कंटेंट सपोर्ट और पंच-होल नॉच डिजाइन भी मिलता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर लगाया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GPU मौजूद है। स्टोरेज के मामले में फोन 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है।

कैमरा और बैटरी

नए Redmi Note 12 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

अन्य फीचर्स

Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी दिया गया है। फोन को IP53 रेटिंग मिली है जो इसे धूल और पानी से बचाती है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।यह भी पढ़ेंःVivo T2 5G और Vivo T2x 5G हुए लॉन्च, धांसू टर्बो फीचर्स के साथ कीमत 11999 से शुरू

Web Stories