
मोबाइल निर्माता Xiaomi घरेलू बाजार चीन में Redmi Note 12 Turbo फोन लॉन्च करने वाला है। इस नए डिवाइस की एंट्री आने वाले 28 मार्च को तय कर दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर मिलने की बात भी कंफर्म हो गई है। वहीं, लॉन्च से पहले नए Redmi स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन का टीजर भी जारी किया है। आइए, आगे Redmi Note 12 Turbo 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 12 Turbo 5G लिस्टिंग
Redmi Note 12 Turbo फोन को गीकबेंच पर मॉडल नंबर 23049RAD8C के साथ देखा गया है। स्मार्टफोन ने गीकबेंच बेंचमार्क 5 टेस्ट के सिंगल कोर राउंड में 1484 अंक हासिल किए हैं। जबकि मल्टी-कोर राउंड में 4257 अंक मिले हैं। लिस्टिंग से साफ है कि फोन के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का कोडनेम मार्बल है। लिस्टिंग के मुताबिक Redmi Note 12 Turbo में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर रन करेगा।

लॉन्च टीजर के जरिए Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है कि Redmi Note 12 Turbo में 5000mAH की बैटरी दी जाएगी। स्मार्टफोन का वजन 181 ग्राम और डायमेंशन लगभग 7.9 मिमी होगा। कपंनी ने यह भी दावा किया है कि Redmi Note 12 Turbo में iPhone 14 सीरीज की तुलना में पतले बेजल होंगे। IPhone 14 के बेजल्स का माप 2.4mm है। इसकी तुलना में नोट 12 टर्बो में सिर्फ 2.22mm मोटी चिन होगी। यही नहीं Note 12 सीरीज डिवाइस के टॉप बेजल का माप 1.95mm रखा जाएगा। इसके अलावा साइड बेजल्स 1.42mm के होंगे। वहीं, फोन में 93.45 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलेगा।यह भी पढ़ेंःRedmi Note 12 फोन 30 मार्च होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया ऐलान

Redmi Note 12 Turbo 5G स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 Turbo में 3725mm वेपर चैम्बर कूलिंग तकनीक भी मिलेगी। यानी की फोन की परफॉरमेंस शानदार होगी। स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जाएगा। फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी लेंस के साथ दो अन्य लेंस के बारे में जानकारी नहीं मिली है। बेहतर ऑडियो के लिए 3.5mm ऑडियो जैक और IR ब्लास्टर टेक भी फोन की खासियत होगी। स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिम-कार्ड ट्रे को नीचे की और कार्नर पर दिया जाएगा।

Redmi Note 12 Turbo में स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलने की बात भी कंफर्म हो गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन की कीमत अन्य रेडमी नोट 12 सीरीज के मोबाइल्स से ज्यादा होने की उम्मीद है। अब देखना यह है कि 28 मार्च के लॉन्च पर कंपनी क्या ऐलान करती है।यह भी पढ़ेंःOPPO Find X6 और Find X6 Pro हुए लॉन्च, जानें इन तगड़े फोंस के फीचर्स और कीमत