
मोबाइल निर्माता Xiaomi अपनी Note 12 सीरीज का लगातार विस्तार कर रहा है। कंपनी ने इस सीरीज में एक और डिवाइस Redmi Note 12R Pro नाम से चीन में लॉन्च किया है। नए डिवाइस में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और कई धांसू फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे आपको Redmi Note 12R Pro डिवाइस की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल देते हैं।
Redmi Note 12R Pro की कीमत
कंपनी ने Redmi Note 12R Pro को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। फोन में 12GB रैम +256GB स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस की कीमत CNY 1,999 यानी करीब 23,650 रुपये रखी गई है। फोन के लिए यूजर्स को ब्लैक, वाइट और गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं, फोन की सेल चीन में जल्द ही शुरू हो सकती है। इसके अलावा फोन भारत या अन्य ग्लोबल मार्केट में कब लॉन्च होगा इसे लेकर कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है।यह भी पढ़ेंःLava Blaze 1X 5G फोन हुआ पेश, 11GB तक रैम, 50MP कैमरा से है लैस
Redmi Note 12R Pro के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.67 इंच OLED डिस्प्ले |
Processor | स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर |
Memory | 12GB रैम +256GB स्टोरेज |
Camera | 48MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Redmi Note 12R Pro फोन में यूजर्स को 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है, जिसमें फुल एचडी + 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस डिस्प्ले पर 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच-होल कटआउट डिजाइन देखने को मिलता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
Redmi Note 12R Pro स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर है। स्टोरेज के मामले में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस Android 13 आधारित MIUI 14 UI पर रन करता है।

कैमरा और बैटरी
Redmi Note 12R Pro फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी के मामले में डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिहाज से Redmi Note 12R Pro में 5जी, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, इंफ्रारेड सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन को IP53 रेटिंग मिली हुई है। जो फोन को पानी और धूल से बचाती है। वहीं, फोन का डाइमेंशन 165.88×76.21×7.98mm और वजन 188 ग्राम है।यह भी पढ़ेंःInfinix Hot 30 Play हुआ ग्लोबल लॉन्च, इसमें है 8GB तक रैम, 6000mAh बैटरी का पावर