
सभी मोबाइल यूजर्स की अपनी प्राथमिकता होती है। कोई इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करता है तो कोई कॉल के जरिए बात करना ज्यादा पसंद करते हैं। कॉलिंग तो अधिकतर प्लान के साथ फ्री है लेकिन नेट पैक बढ़ने के साथ ही प्लान की कीमत भी बढ़ जाती है। यदि आप जियो यूजर्स हैं और नेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं, सिर्फ बात करने के लिए फ्री प्लान चाहते हैं तो हम आपको एख बेहतरीन प्लान बता रहे हैं। इस प्लान के साथ Reliance Jio के ग्राहक पूरे 28 दिन फ्री कॉलिंग का फायदा उठा पाएंगे।
यदि आप भी उन ग्राहकों में से हैं जो डेटा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए कुछ सस्ते प्लान्स भी हैं। इनमें से सबसे शुरुआती प्लान की कीमत 129 रुपये है। इस प्लान में आपको कोई भी डेली डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलता है, बल्कि आपको इसमें लिमिटेड डेटा मिलता है।
क्या है 129 रुपये का प्लान
जियो का 129 रुपये वाला सबसे कम कीमत में आने वाला अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300SMS दिए जाते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी के मुताबिक इस प्लान में डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इसके साथ ही कम डेटा पैक वाला और ज्यादा दिन की वैलिडिटी वाला प्लान भी यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिसे अपनी जरूरत के अनुसार ग्राहक यूज कर सकते हैं।