Jio Happy New Offer 2023: सिर्फ इतने में 252 दिन चलेगा ये नया प्लान, 630GB डाटा भी मिलेगा

खास बात यह है कि नए साल के नाम से ऑफर के रूप में लाए गए इस प्लान में 252 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जा रही है। यही नहीं यूजर्स को इस लंबी वैलिडिटी के साथ सभी Jio एप्लीकेशन फ्री मिलेंगे।

53021

Reliance Jio एक बार फिर Jio Happy New Offer 2023 के तहत नया प्लान लेकर आया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए प्लान में खूब सारा डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य फीचर्स दिए हैं। खास बात यह है कि नए साल के नाम से ऑफर के रूप में लाए गए इस प्लान में 252 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जा रही है। यही नहीं यूजर्स को इस लंबी वैलिडिटी के साथ सभी Jio एप्लीकेशन फ्री मिलेंगे। तो, आइए, आगे आपको Jio Happy New Offer 2023 की डिटेल बताते हैं।

ऑफर के साथ 2,999 प्लान में बदलाव  

Jio Happy New Offer 2023 के साथ कंपनी ने 2,999 रुपये के Jio Prepaid plan में कुछ बदलाव भी किया है। जिओ का यह प्लान में कंपनी का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें भी यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ कई अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। पोस्ट में आगे आप Happy New Offer 2023 और 2,999 प्लान में बदलाव की डिटेल जानें ..

Reliance Jio Happy New Year Rs 2023 Plan

  • 252 दिनों की लंबी वैलिडिटी
  • 630GB डाटा
  • फ्री कॉलिंग की सुविधा
  • अमेज़न प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन
  • जिओ की ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

2023 रुपये में लाए गए नए प्लान में यूजर्स को 252 दिनों के लिए रोजाना 2.5GB इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। जिसका मतलब कुल मिलाकर 630GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान प्रतिदिन 100 SMS और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े:Jio की नई पेशकश, मात्र इतने रुपये में 90 दिन वैलिडिटी, 2GB डाटा और कई बेनिफिट्स

इसके अलावा, यह प्लान नए ग्राहकों को अमेज़न प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन सहित जिओ की ऐप्स का फ्री में प्रदान करता है। यह भी बता दें कि यह नायब पालन केवल सीमित समय के लिए लाया गया है, यानी इसे किसी भी समय बंद किया जा सकता है।अगर आप इस पैन को खरीदना चाहते हैं तो Jio.com, MyJio ऐप सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।

Reliance Jio 2999 Plan

2,023 रुपये के नए  प्लान के साथ रिलायंस जिओ ने 2,999 रुपये के अपने मौजूदा प्लान में कुछ बदलाव किया है। अब इस प्लान में 75 जीबी एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा और 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है।

बताते चलें कि की इससे पहले जिओ के 2,999 रुपये वाले प्लान में 912.5GB इंटरनेट डाटा मिलता रहा है, यानी यूजर्स को प्रतिदिन 365 दिनों के लिए 2.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में प्रतिदिन 100 SMS और सभी Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

यह भी पढ़े:BSNL दे रहा 13 महीने की वैलिडिटी और 790GB इंटरनेट डाटा, देखें क्या प्लान की कीमत

Web Stories