Renault ने अपनी कारों पर दिया बंपर डिस्काउंट, 75 हजार रुपये तक की करें बचत

1499

मार्च के महीने में नई कार खरीदने का सही मौका, तमाम ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स लेकर आ रही हैं। Renault इस समय अपनी छोटी कार Renault, Triber और Duster पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदने का रहे हैं विचार तो यह खबर आपके लिए हो सकती है फायदेमंद ।

Kwid पर ऑफर्स

Kwid की एक्स-शो रूम कीमत 3.13 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 800cc और 1.0L पेट्रोल इंजन में मौजूद है। लेकिन इस समय Kwid पर आप 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार पर 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जोकि रूरल ग्राहकों के लिए ही है। इतना ही नहीं स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 5.99 फीसदी की दर से भी मिल रहा है। इस कार का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी है। पांच लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको बढ़िया स्पेस भी मिल जाता है।

Triber पर खास ऑफर्स

Renault की कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber पर  इस समय खास ऑफर्स चल रहे हैं। जी हां Triber पर 60 हजार रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जोकि रूरल ग्राहकों के लिए ही है। इतना ही नहीं स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 5.99 फीसदी की दर से भी मिल रहा है। Triber की एक्स-शो रूम कीमत 5.20 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 1.0L पेट्रोल इंजन में मौजूद है। इसमें 5+2 सीटिंग स्पेस मिलता है लेकिन इसके बूट में स्पेस ना के बराबर है। इसलिए इसे खरीदने से पहले स्पेस और पावर जरूर चैक कर लें।

Duster पर शानदार ऑफर्स

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault की Duster ने किसी समय खूब धाक जमाई थी, लेकिन वक़्त के साथ-साथ इसकी चमक फीकी पड़ने लगी, कंपनी ने इसमें  बहुत बड़े बदलाव नहीं किये। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का मार्केट धीरे-धीरे बढ़ने लगा लेकिन Duster अभी भी अपने पुराने अंदाज में ही है। खैर इस समय इसे खरीदने पर आपको काफी फायदा हो सकता है। कंपनी इसके 1.5L मॉडल पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जबकि 30 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जोकि रूरल ग्राहकों के लिए ही है। वहीं कंपनी Duster के 1.3L टर्बो मॉडल पर पूरे 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं 30 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जोकि रूरल ग्राहकों के लिए ही है। इस गाड़ी की एक्स-शो रूम कीमत 9.57 लाख रुपये से शुरू होती है। Duster में स्पेस काफी बेहतर मिलता है और इसकी राइड क्वालिटी और हैंडलिंग काफी बढ़िया भी है।

Web Stories