Samsung ने लॉन्च किया नया SSD एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस, जानें प्राइस और फीचर्स

Samsung ने भारत में 4TB स्टोरेज के साथ नया T7 पोर्टेबल शील्ड SSD एक्सटर्नल डिवाइस लॉन्च किया है। यह नया एसएसडी डिवाइस 1,050MB तक की डाटा रीडिंग स्पीड के साथ आता है।

Highlights

  • नया एसएसडी डिवाइस 1,050MB तक की डाटा रीडिंग स्पीड के साथ लॉन्च
  • Samsung 4TB T7 Portable Shield SSD का साइज भी है क्रेडिट कार्ड जितना छोटा
  • डिवाइस  को ब्लू, ग्रे और रेड जैसे तीन कलर में लॉन्च

63672

Samsung ने भारत में 4TB स्टोरेज के साथ नया T7 पोर्टेबल शील्ड SSD एक्सटर्नल डिवाइस लॉन्च किया है। यह नया एसएसडी डिवाइस 1,050MB तक की डाटा रीडिंग स्पीड के साथ आता है। साथ ही इसका साइज भी क्रेडिट कार्ड जितना छोटा है। बता दें कि यह SSD उन लोगों के लिए शानदार है जो हर रोज काफी मात्रा में डाटा बनाते हैं और उसे सेव करते हैं। आइए, आगे आपको सैमसंग के नए PSSD T7 Shield (Portable Solid State Drive) की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल देते हैं।

Samsung 4TB T7 Portable Shield SSD की कीमत

सैमसंग ने T7 पोर्टेबल शील्ड SSD एक्सटर्नल डिवाइस  को ब्लू, ग्रे और रेड जैसे तीन कलर में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो 4 टीबी पीएसएसडी टी7 शील्ड आप 30,000 रुपये से 35,000 रुपये में अपने पसंद के कलर के साथ खरीद पाएंगे। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको यह डिवाइस सैमसंग रिटेल स्टोर्स, प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा। वहीं, कंपनी के मुताबिक यूजर्स को पीएसएसडी टी7 शील्ड पर 3 साल की वारंटी दी जाएगी।यह भी पढ़ेंः 60000 रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये Gaming Laptops, जानें फीचर और कीमत

Samsung 4TB T7 Portable Shield SSD के फीचर्स

Samsung 4TB T7 Portable Shield SSD की विशेषताओं की बात करें तो इसमें यूजर्स को कम समय में काफी ज्यादा डाटा सेव करने में मदद मिलती है। यानी कि इस डिवाइस में नई तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी मदद से 1050 एमबी स्पीड के साथ डाटा रीड किया जा सकता है। अगर आप T7 SSD को लैपटॉप में इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपको काफी अच्छी स्पीड के साथ डाटा कॉपी करने और सेव करने का मौका मिलेगा।

कंपनी दावा कर रही है कि इसमें फुल एचडी वीडियो तेज स्पीड में ट्रांसफर हो जाता है। इसका मतलब यह है कि जहां आपको पहले 4GB तक डाटा ट्रांसफर करने में लंबा समय लगता है अब यह काम कुछ सेकंड में हो जाएगा। यही नहीं इस एक्सटर्नल स्टोरेज को IP65 रेटिंग भी मिली हुई है। जिसकी मदद से डिवाइस धूल और पानी से बच सकता है। वहीं, डिवाइस को शॉक रजिस्टेंस रखा गया है यानी यह 3 मीटर से गिरने पर भी सुरक्षित रहता है। इसके अलावा वजन की बात करें तो यह मात्र 98 ग्राम का है। जिसे आप जेब में रखकर आसानी से घूम सकते हैं। यह भी पढ़ेंःDell ने लॉन्च किए दो नए इंस्पिरॉन 14 लैपटॉप, चेक करें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Web Stories