Samsung ने लॉन्च की WindFree AC की धांसू रेंज, होगी बिजली की बचत और कीमत है सिर्फ इतनी

नई Samsung Windfree AC की रेंज यूजर्स को फास्ट कूलिंग, स्वच्छ हवा, बिजली की बचत, शानदार डिजाइन सहित कई सुविधाएं मिल जाती हैं।

Highlights

  • Samsung WindFree AC भारत मेंं हुए पेश
  • फास्ट कूलिंग, स्वच्छ हवा, बिजली की बचत सहित कई सुविधाएं से हैं लैस
  • इन्वर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी

Samsung ने नए साल 2023 में अपनी नई AC की रेंज को पेश कर दिया है। जिसमें प्रीमियम (Samsung WindFree air conditioners) विंड फ्री एयर कंडीशनर भी शामिल हैं। खास बात यह है कि यह नई रेंज यूजर्स को फास्ट कूलिंग, स्वच्छ हवा, बिजली की बचत, शानदार डिजाइन सहित कई सुविधाएं प्रदान करती है। आइए, आपको Samsung 2023 Line-up of air conditioners के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Samsung WindFree Air conditioners Specifications

WindFree Technology

सैमसंग द्वारा पेश की गई AC की इस नई रेंज में WindFree टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से 43 प्रतिशत तेजी से फास्ट कॉलिंग होती है। इस नई रेंज में बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है जो AC से खराब हवा को बाहर निकाल देता है। इसके साथ ही एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी की मदद से भी यूजर्स को काफी बढ़िया एक्सपीरियंस मिल जाता है।  

Healthy Air

सैमसंग के नए एयर कंडीशनर्स में 4 इन 1 एयर फिल्टर लगा हुआ है, जिसकी मदद से 90 प्रतिशत हार्मफुल बैक्टीरिया, 99 प्रतिशत वायरस और 98 प्रतिशत एलर्जी करने वाले कीटाणु कम हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें :ठंड से राहत देगा यह Electric Blanket, कीमत भी ज्यादा नहीं…

Samsung Smart Solutions

सैमसंग ने अपने नए एयर कंडीशनर में काफी स्मार्ट फीचर्स भी दिए हैं। जिसमें AI तकनीक, वॉइस कंट्रोल और वाईफाई शामिल है। इसमें एक इंटेलिजेंट मोड आपकी पसंद के अनुसार टेंपरेचर एडजस्ट करने में मदद करता है। जिससे 20 प्रतिशत तक बिजली बच सकती है। वहीं, विंड फ्री गुड स्लीप मोड 69 प्रतिशत तक बिजली बचाता है। कंपनी का दावा है की AC से कुल मिलाकर 77 प्रतिशत तक बिजली की बचत की जा सकती है।

AI Auto Cooling

नए AC में यूजर्स को AI कूलिंग तकनीक का फायदा मिलता है, यानी कि ऐसी खुद ब खुद रूम के तापमान के मुताबिक ठंडक प्रदान करता है। यही नहीं तापमान के मुताबिक ऐसी में सबसे बेहतर टेंपरेचर सेट करने की क्षमता भी है।

विंडफ्री एयर कंडीशनर के अलावा, सैमसंग ने 38 अन्य मॉडल भी पेश किए हैं, जिनमें 5 इन 1 कन्वर्टिबल सीरीज भी शामिल है। यह होम अलोन मोड, इको मोड, प्लीजेंट मोड, नॉर्मल मोड और पार्टी मोड जैसे 40 प्रतिशत से लेकर 120 प्रतिशत तक कस्टमाइज्ड ऑपरेशंस की पेशकश करते हैं। अन्य मॉडल भी इन-बिल्ट वाई-फाई, पीएम 2.5 4-इन-1 केयर फिल्टर, एआई एनर्जी मोड और जियोमेट्रिक और फ्लोरल पैटर्न के साथ आते हैं।

Samsung WindFree Air conditioners Price

Samsung के एयर कंडीशनर की नई लाइन-अप की कीमत 35,599 रुपये रखी गई है। आप इसे Flipkart, Amazon और Samsung.com पर ऑनलाइन और अन्य ऑफलाइन मोड से खरीद पाएंगे। Ac के लिए यूजर्स को एक साल की वारंटी, पीसीबी पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और इन्वर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी। वहीं, लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स EMI और 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें :5000 रुपये से कम में ले आएं ये Geyser, मिनटों में गर्म हो जाएगा पानी

Web Stories