Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e हुए लॉन्च, मात्र 10 हजार की रेंज में मिलेंगे ये फीचर्स

Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e डिवाइस एंट्री-लेवल रेंज में आए हैं। यानी की फोन को कम कीमत में पेश किया गया है साथ ही बढ़िया फीचर्स भी दिए गए हैं।

52150

दिग्गज टेक निर्माता Samsung ने इंडियन मार्किट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए फोंस लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Galaxy A Series में Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दोनों ही डिवाइस एंट्री-लेवल रेंज में आए हैं। यानी की फोन को कम कीमत में पेश किया गया है साथ ही बढ़िया फीचर्स भी दिए गए हैं। जहां Galaxy A04e को 10 हजार की रेंज में लाया गया है तो Galaxy A04, 12 हजार की रेंज में आता है। यूजर्स को फोन में दो और तीन तरह के स्टोरेज ऑप्शन भी मिलते हैं। इसके साथ ही Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e में वर्चुअल रैम सपोर्ट, मीडियाटेक एसओसी और 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां मिल जाती हैं। आइए, आगे फोंस के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानते हैं।

Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e Price

कंपनी ने गैलेक्सी ए04 को इंडिया में दो स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 12,999 रुपये में आता है। फोन के लिए यूजर्स को ग्रीन, कॉपर और ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

अगर सैमसंग गैलेक्सी A04e की बात करें तो इसे कंपनी ने तीन वैरियंट में पेश किया है। जिसमें 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपये, 3GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं, डिवाइस की सेल Samsung.com और रिटेल स्टोर्स पर 20 दिसंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:Vivo S16, S16 Pro और S16e इसी महीने होंगे लॉन्च, देखें डिजाइन और दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पर नॉच डिजाइन भी नजर आता है। फोन को पावर देने के लिए MediaTek Helio P35 प्रोसेसर उपयोग किया गया है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz है। स्टोरेज के मामले में दोनों फोन में वर्चुअल रैम फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से 4GB तक एक्स्ट्रा रैम सपोर्ट मिल जाता है। बैटरी के मामले में फोंस में 5000 एमएएच बैटरी की लंबी चलने वाली बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

OS की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉइड 12-आधारित वन यूआई 4.1 पर रन करते हैं। कैमरा फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन में बैक पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि दोनों फोंस का प्राइमरी सेंसर अलग तरह का है। गैलेक्सी A04 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि गैलेक्सी A04e में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, दोनों फोन 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है।

यह भी पढ़ें:549 में मिल जाएगा 4GB RAM, 5000mAh बैटरी वाला POCO C31, जानें ऑफर डिटेल्स

Web Stories