
Samsung ने भारतीय बाजार में A-Series के तहत दो नए 5G स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी का एक स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G तो दूसरी और एक स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G नाम से पेश किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले इन दोनों स्मार्टफोंस की लॉन्चिंग 18 जनवरी को तय की गई थी, लेकिन कंपनी पहले ही स्मार्टफोन की कीमत और सेल के बारे में जानकारी साफ कर दी है। खास बात यह है कि दोनों स्मार्टफोन को मिड बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यानी कि 5G सेवा इस्तेमाल करने के लिए भारतीय यूजर्स को दो और शानदार विकल्प मिल गए हैं। आइए, आगे आपको Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy A14 5G Price
कंपनी ने Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। जबकि 6GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट 18,999 रुपये का है। वहीं, फोन का टॉप मॉडल 8GB रैम +128GB स्टोरेज 20,999 में लॉन्च हुआ है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स को इस फोन के लिए डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके साथ ही सैमसंग के स्मार्टफोन पर कंपनी लॉन्च ऑफर भी चला रही है। जिसके तहत एसबीआई और आईडीएफसी बैंक कार्ड की मदद से 1500 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:POCO X5 सीरीज का लॉन्च कंफर्म, Flipkart पर सामने आया टीजर

Samsung Galaxy A23 5G Price
अगर सैमसंग के Samsung Galaxy A23 5G डिवाइस की बात करें तो इसे कंपनी ने दो स्टोरेज वैरियंट में एंट्री दी है। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम +128GB स्टोरेज फोन 24,999 रुपये का है। फोन के लिए यूजर्स को सिल्वर, लाइट ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, इस फोन पर कंपनी एसबीआई और आईडीएफसी बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके साथ ही अगर सेल की बात करें तो दोनों स्मार्टफोंस को 20 जनवरी से अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A23 5G Specifications
- 6.6 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- Snapdragon 695 प्रोसेसर
- 8GB रैम +128GB स्टोरेज
- 50MP OIS क्वाड कैमरा सेटअप
- 5000 एमएएच बैटरी
सैमसंग के Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया गया है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy A23 5G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर सहित 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। जबकि बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000 एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
यह भी पढ़ें:Moto G53 5G और Moto G73 5G फोन जल्द होंगे लॉन्च, देखें फीचर्स और डिजाइन

Samsung Galaxy A14 5G Specifications
- 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
- 6GB रैम +128GB स्टोरेज
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 5000 एमएएच की बैटरी
अगर सैमसंग के Samsung Galaxy A14 5G डिवाइस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है। फोन के प्रोसेसर को लेकर बता दें कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 2MP के अन्य लेंस दिए गए हैं। वहीं, बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित One UI 5.0 core edition पर रन करता है।
यह भी पढ़ें:केवल 7,549 रुपये में मिल रहा है REDMI 9i Sport स्मार्टफोन, इस पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी पाएं