
Samsung ने आज नए Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में प्रीमियम डिजाइन, हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 50MP कैमरा सेटअप, दमदार 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि डिवाइस के बेस मॉडल को मात्र 13999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके साथ फोन पर 1000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। आइए, आगे गैलेक्सी ए14 के सभी स्पेक्स, फीचर्स और कीमत की डिटेल जानते हैं।
Samsung Galaxy A14 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Samsung Galaxy A14 को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 4GB रैम +64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 4 रैम +128GB मॉडल 14,999 रुपये का है। डिवाइस की सेल सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर होगी। इसके साथ ही लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स फोन के बेस मॉडल को 1000 रुपये के कैशबैक के साथ केवल 12,999 रुपये और टॉप मॉडल को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कीमत मात्र 5999 से शुरू