Samsung Galaxy A14 हुआ सिर्फ 12999 रुपये में लॉन्च, इसमें है 8GB तक RAM, 50MP कैमरा

कंपनी ने Samsung Galaxy A14 को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 4GB रैम +64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है।

69075

Samsung ने आज नए Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में प्रीमियम डिजाइन, हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 50MP कैमरा सेटअप, दमदार 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि डिवाइस के बेस मॉडल को मात्र 13999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके साथ फोन पर 1000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। आइए, आगे गैलेक्सी ए14 के सभी स्पेक्स, फीचर्स और कीमत की डिटेल जानते हैं।

Samsung Galaxy A14 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Samsung Galaxy A14 को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 4GB रैम +64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 4 रैम +128GB मॉडल 14,999 रुपये का है। डिवाइस की सेल सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर होगी। इसके साथ ही लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स फोन के बेस मॉडल को 1000 रुपये के कैशबैक के साथ केवल 12,999 रुपये और टॉप मॉडल को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कीमत मात्र 5999 से शुरू

Samsung Galaxy A14 के स्पेसिफिकेशंस

Display6.6 FHD + डिस्प्ले
ProcessorExynos 850 चिपसेट
Memory4GB रैम +128GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 13MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
  • डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी A14 में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमें बढ़िया स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में बेहतर परफॉरमेंस के लिए Exynos 850 चिपसेट लगा है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में गैलेक्सी A14 में रैम प्लस फीचर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: गैलेक्सी ए14 में अपग्रेडेड 13एमपी सेल्फी कैमरा के साथ हाई रिजॉल्यूशन इमेज के लिए 50एमपी प्राइमरी रियर कैमरा है। इसमें एक अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा भी शामिल है, जिससे यूजर्स शानदार इमेज क्लिक कर सकते हैं।
  • बैटरी: गैलेक्सी ए14 में 5000 एमएएच की बैटरी है, जिसके बारे में एक बार चार्ज करने पर 2 दिन से ज्यादा चलने का दावा किया गया है।
  • कनेक्टिविटी: डिवाइस में डुअल सिम 4G, wifi, ब्लूटूथ और अन्य बेसिक फीचर्स मिल रहे हैं।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो सैमसंग का नया फोन एंड्राइड 13 आधारित ONE UI 5 पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को गैलेक्सी ए14 के लिए 4 साल के सुरक्षा अपडेट और 2 साल के ओएस अपग्रेड मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:iQOO Z7s 5G फोन 8GB रैम, 64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें प्राइस

Web Stories