Samsung Galaxy A54 5G और A34 5G फोन हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस

Highlights

  • Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन यूरोपीय बाजार में लॉन्च
  • Samsung Galaxy A54 5G फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलेगा
  • दोनों फोन के लिए यूजर्स को दो स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे

62225

Samsung ने लंबे समय के बाद अपनी A-सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन लॉन्च कर दिए हैं। सबसे पहले दोनों स्मार्टफोंस को यूरोपीय बाजार में उतारा गया है। जिसके बाद कल यानी 16 मार्च को फोंस भारत में लॉन्च होने वाले हैं। Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन में यूजर्स को डायमेंसिटी 1080 और Exynos 1380 प्रोसेसर, तगड़ा कैमरा और कई बढ़िया फीचर्स की पेशकश की गई है। आइए, आगे डिटेल में जानते हैं दोनों फोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस क्या है।

Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G की कीमत

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी को दो स्टोरेज में लॉन्च किया है। जिसमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत €389 यानी करीब 34,400 रुपये है। जबकि 8GB रैम + 256GB वैरिएंट €459 यानी करीब 40,600 रुपये का है। दूसरी तरफ Samsung Galaxy A54 5G फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत €489 यानी करीब 43,200 रुपये है। वहीं, फोन का 8GBरैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन €539 यानी लगभग 47,600 रुपये का है। स्मार्टफोन जल्द ही यूरोपियन और साउथ एशियन मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15000 से भी कम

Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशंस

Display6.4 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले
ProcessorExynos 1380
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery5000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy A54 5G में फुल एचडी+ 6.4 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1080 × 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पैनल पर इनफिनिटी-ओ नॉच देखने को मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर और Mali G80 GPU लगाया गया है। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। फोन एंड्रॉइड 13 आधारित OneUI 5.1 पर रन करता है।

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच 25W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। फोन के लिए यूजर्स को Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome White जैसे चार कलर ऑप्शन मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल-सिम, 5G, वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 5.3, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन का वजन और डायमेंशन 158.2 × 76.7 × 8.2 मिमी और 202 ग्राम है।यह भी पढ़ेंःमात्र 5999 में लॉन्च हुआ itel A60, 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरा से है लैस

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशंस

Display6.4 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले
Processorमीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर 
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera48MP रियर कैमरा + 13MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery5000mAh बैटरी

Samsung Galaxy A34 5G फोन में फुल एचडी+ 6.6 इंच एस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1080 × 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन, इन्फिनिटी-यू नॉच, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल जाता है। सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और माली जी68 जीपीयू मौजूद है। स्टोरेज के मामले में फोन 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Samsung Galaxy A34 5G में 48MP प्राइमरी OIS रियर कैमरा लगाया गया है। इस प्राइमरी लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP मैक्रो कैमरा लेंस मिलता है। वहीं, स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 13MP के फ्रंट कैमरा उपयोग हुआ है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। सैमसंग के इस फोन के लिए यूजर्स को Awesome Silver, Awesome Graphite, Awesome Lime और Awesome Voilet जैसे चार कलर ऑप्शन मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा फोन का वजन और डाइमेंशन 199 ग्राम और 161.3 × 78.1 × 8.2mm है।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15000 से भी कम

Web Stories