जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A54 5G, सामने आए कलर ऑप्शन और फीचर्स

ताजा लीक के मुताबिक Samsung Galaxy A54 5G फोन के कलर ऑप्शन कभी खुलासा हुआ है। यही नहीं ये भी सामने आया है कि नया डिवाइस चार कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च होगा।

Highlights

  • कुछ दिनों में Galaxy A54 5G फोन होगा लॉन्च
  • चार कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वैरियंट में आएगा फोन
  • फोन में होगा 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले

दिग्गज टेक निर्माता Samsung इंडियन यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया 5G डिवाइस लॉन्च करने वाला है। कंपनी अपने स्मार्टफोन को Samsung Galaxy A54 5G नाम से भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस फोन को लेकर पिछले कुछ हफ्तों में कई लीक सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में Galaxy A54 5G फोन की लॉन्चिंग हो सकती है। वहीं, SnoopyTech के ताजा लीक के मुताबिक फोन के कलर ऑप्शन का खुलासा हुआ है। यही नहीं ये भी सामने आया है कि नया डिवाइस चार कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च होगा। आइए, आगे आपको सैमसंग के नए डिवाइस के बारे में डिटेल बताते हैं।

Samsung Galaxy A54 5G

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सामने आई जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy A54 5G फोन Awesome White, Awesome Graphite, Awesome Lime और Awesome Violet जैसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। स्टोरेज के मामले में बताया गया है कि सैमसंग का यह फोन दो स्टोरेज वैरियंट में आएगा। जिसमें 8GB रेम +128GB स्टोरेज और 8GB रेम + 256GB स्टोरेज शामिल हैं। डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्पले पैनल दिया जा सकता है। साथ ही फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 आधारित वन यूआई पर करेगा।

यह भी पढ़ें:Xiaomi 13 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म, जानें तारीख और फोन के फ्लैगशिप फीचर्स

Samsung Galaxy A54 5G Specifications

Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को इससे पहले गीकबेंच वेबसाइट पर भी देखा गया था। जहां सामने आया था कि यह स्मार्टफोन octa-core Exynos 1380 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यानी कि कंपनी टिप्स्टर के बताए गए स्टोरेज वैरियंट के अलावा भी एक 6GB रैम ऑप्शन ला सकती है।

Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। फोन में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A54 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में खास 32 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया जाएगा।

बैटरी के मामले में Samsung Galaxy A54 डिवाइस 5100 एमएएच की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि फोन को IP67 रेटिंग मिलेगी। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, ब्लूटूथ LE, WLAN और NFC जैसे बेसिक फीचर्स के साथ आएगा। 

यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2, जानें इस धांसू फोन का प्राइस

Web Stories