16 मार्च को लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy A54 5G फोन, सामने आई ये जानकारी

Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो माइक्रोसाइट सामने आई है उसमें एक ए सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च होने की बात सामने आ रही है।

Highlights

  • ग्लोबल तौर पर 15 मार्च को लॉन्च हो सकते हैं Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G 
  • Samsung Galaxy A54 5G फोन को 16 मार्च को भारत में किया जा सकता है लॉन्च 
  • नया डिवाइस IP67 रेटिंग से हो सकता है लैस

61804

Samsung के दो नए 5G डिवाइस Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G के लॉन्च को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। अब साफ हो गया है कि सैमसंग का एक नया ए-सीरीज स्मार्टफोन 16 मार्च को भारत में पेश होगा। आपको बता दें कि सबसे पहले कंपनी अपने ए-सीरीज के इन स्मार्टफोंस को ग्लोबल तौर पर 15 मार्च को लॉन्च करेगी, जिसके बाद एक डिवाइस 16 मार्च को भारत में पेश होगा। इसे लेकर सैमसंग की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट देखी जा सकती है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट और अन्य कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है। आइए, आगे आपको इस बारे में पूरी डिटेल देते हैं।

16 मार्च को लॉन्च होगा ए-सीरीज का नया फोन

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो माइक्रोसाइट सामने आई है उसमें ए-सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। इस डिवाइस 16 मार्च को लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी ने फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन जिस तरह से Samsung Galaxy A54 5G के रेंडर सामने आए थे, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी Galaxy A54 5G को पेश कर सकती है, जबकि Galaxy A34 5G कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। माइक्रो साइट पर यह भी कंफर्म हुआ है कि नया डिवाइस IP67 रेटिंग से लैस होगा। इसमें लो लाइट फोटोग्राफी और प्रीमियम ग्लास बैक पैनल दिया जाएगा। यह भी पढ़ेंःmoto g73 5G हुआ भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 18999 रुपये

Samsung Galaxy A54 5G launch date
Samsung Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A54 5G संभावित स्पेसिफिकेशंस

Display6.4 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले
ProcessorExynos 1380
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery5000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो पुराने लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy A54 5G डिवाइस में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन दी जाएगी। स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा।

Galaxy A54 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। इस प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद होने की बात कही जा रही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिल सकता है। बैटरी की बात करें, तो स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी हो सकती है। यह भी पढ़ेंःमात्र 5999 में लॉन्च हुआ itel A60, 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरा से है लैस

Web Stories