
मोबाइल निर्माता Samsung अपनी F-सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया डिवाइस लॉन्च करने वाला है। कंपनी स्मार्टफोन को Samsung Galaxy F04 नाम से भारतीय बाजार में पेश करेगी। खास बात यह है कि Samsung Galaxy F04 फोन को 8,000 रुपये की रेंज में एंट्री मिलने वाली है। इसके साथ ही इस कीमत पर यूजर्स को 8GB तक रैम सपोर्ट मिलेगा। हालांकि फिलहाल लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह फोन नए साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च होना लगभग तय है। आइए आगे आपको Galaxy F04 फोन के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Samsung Galaxy F04 Launch
जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के Samsung Galaxy F04 डिवाइस को लेकर दो तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इस डिवाइस में 8GB रैम प्लस फीचर मिलेगा। इसके साथ ही इसके पोस्टर में इसकी कीमत को भी दर्शाया गया है, जहां साफ लग रहा है कि फोन 7,000 रुपये की रेंज में लॉन्च होगा। यानी कि फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये से लगाकर 7,999 रुपये तक रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:Redmi K60 और Redmi K60e फोन लॉन्च, 16GB तक रैम और कई धांसू फीचर्स से हैं लैस

Samsung Galaxy F04 Specifications
- 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले
- 8GB रैम प्लस फीचर
- डुअल रियर कैमरा सेटअप
- 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस
- 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले होने की बात सामने आई है। जिसमें यूजर्स को बढ़िया रिफ्रेश रेट और शानदार पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिल जाएगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में सामान्य तौर पर 4GB रैम की पेशकश की जा सकती है, वहीं इसमें रैम प्लस फीचर की मदद से रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकेगा। जबकि इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy F04 कैमरा
कैमरा फीचर्स के बारे में बताया गया है कि Samsung Galaxy F04 फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। वहीं, जिस तरह की कीमत सामने आ रही है, उम्मीद की जा रही है कि फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया जा सकता है। अब आगे देखना यह है कि कंपनी इस फोन के लॉन्च को लेकर कब कोई ऐलान करती है।
यह भी पढ़ें:खूबसूरत Moto E13 फोन जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी बेहद कम