
Samsung ने साल 2023 की शुरूआत बेहद सस्ते डिवाइस Samsung Galaxy F04 को लॉन्च करके की है। खास बात यह है कि इस डिवाइस को बेहद सस्ती कीमत में भारतीय बाजार में एंट्री मिली है। वहीं, फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 12 जनवरी से शुरू होगी। Samsung Galaxy F04 फोन में यूजर्स को 8GB तक रैम, 5000mAh बैटरी, एचडी प्लस डिस्प्ले सहित कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे आपको फोन के अन्य स्पेक्स और कीमत सहित ऑफर्स की डिटेल बताते हैं।
Samsung Galaxy F04 Price
Samsung Galaxy F04 फोन को कंपनी ने 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 9499 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि आपको यह फोन मात्र 7,499 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक सेल के दिन एमआरपी पर 1,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से डिवाइस खरीदने पर भी 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसके चलते यह फोन 7,499 रुपये में पड़ जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स फोन को ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन के लिए ग्राहकों को जेड पर्पल और ओपल ग्रीन जैसे दो ऑप्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ OnePlus 11 5G लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Hasselblad कैमरा सेटअप से है लैस

Samsung Galaxy F04 Specifications
- 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले
- 60hz रिफ्रेश रेट
- MediaTek Helio P35 SoC
- 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज
- 5000mAh बैटरी
- 13MP डुअल कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 डिवाइस में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 60hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में MediaTek Helio P35 SoC लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में 8GB तक रैम मिलती हैं जोकि रैम प्लस फीचर के साथ मिलेगी। जबकि सामान्य तौर पर 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यही नहीं इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ04 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। फोन को 2 प्रमुख OS अपडेट भी दिए जाएंगे। यानी डिवाइस Android 14 तक रन कर पाएगा। वहीं, बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देती है।
कैमरा फीचर्स की बात करें Samsung Galaxy F04 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें:9 जनवरी को सस्ती कीमत में लॉन्च होगा Realme 10 फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स