
भारत में 5G सेवा के बढ़ते चलन को देखते हुए दिग्गज कंपनी Samsung धड़ल्ले से 5G डिवाइस की पेशकश कर रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले ए-सीरीज के स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए दो 5G डिवाइस Galaxy A34 और Galaxy A54 पेश किए थे। वहीं, अब कंपनी अब नया F-सीरीज का Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन लेकर आई है। स्मार्टफोन में यूजर्स को लंबी चलने वाली 6000mAh, बैटरी शानदार 50 मेगापिक्सल कैमरा, बड़ा डिस्प्ले और कई खास खूबियां दी गई हैं। खास बात यह है कि स्मार्टफोन को बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए, आगे आपको डिवाइस के स्पेसिफिकेशन प्राइस और अन्य डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।
Samsung Galaxy F14 5G का प्राइस
सैमसंग ने नए 5G डिवाइस को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB रैम +128GB स्टोरेज बेस मॉडल की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 14,490 रुपये का है। स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को ओएमजी ब्लैक, गोएट ग्रीन और बीएई बैंगनी जैसे तीन कलर मिलेंगे। वहीं, Samsung Galaxy F14 5G की सेल फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर 30 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।यह भी पढ़ेंःमात्र 5999 में लॉन्च हुआ itel A60, 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरा से है लैस

Samsung Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले |
Processor | Exynos 1330 |
Memory | 6GB रैम +128GB स्टोरेज |
Camera | 50MP रियर कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 6000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग |
Samsung Galaxy F14 5G डिवाइस में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें यूजर्स को Full HD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर Infinity-V नॉच की पेशकश भी की गई है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 5nm प्रोसेस पर बेस्ड Exynos 1330 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6जीबी रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। साथ ही फोन 6 जीबी तक के रैम प्लस फीचर से लैस है। यानी यूजर्स को 12GB तक रैम उपयोग करने का मौका मिलेगा।

बैटरी के मामले में Samsung Galaxy F14 5G फोन में 6000mAh बैटरी दी दी गई है जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बेहतर 5G कनेक्टिविटी के लिए कंपनी फोन में 13 5G बैंड का सपोर्ट दिया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित वन यूआई 5.0 पर रन करता है। कंपनी ने फोन के लिए दो बड़े अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है।
Samsung Galaxy F14 5G कैमरा और अन्य डिटेल
सैमसंग गैलेक्सी F14 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एलईडी फ्लैश के f / 1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी सेंसर मिलता है। प्राइमरी लेंस के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो सेंसर उपयोग हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।यह भी पढ़ेंःRedmi Note 12 4G का हुआ ग्लोबल लॉन्च, भारत में 30 मार्च को करेगा एंट्री, देखें फीचर्स