
अगर आप सस्ती कीमत पर नया 5G डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्द ही Flipkart पर विजिट करें। दरअसल फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर Samsung का SAMSUNG Galaxy F23 5G डिवाइस पूरे 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन को लाखों इंडियन यूजर्स ने पसंद किया है और फ्लिपकार्ट पर इसकी रेटिंग 4.3 है। यही नहीं फोन पर डिस्काउंट के साथ-सथ बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। आइए, आगे आपको फोन पर मिलने वाले सभी ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल बताते हैं।
SAMSUNG Galaxy F23 5G Price और ऑफर्स
फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर सैमसंग SAMSUNG Galaxy F23 5G डिवाइस की एमआरपी 23,999 रुपये देखी जा सकती है। जिस पर फिलहाल कंपनी पूरे 29 प्रतिशत यानी कि 7,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद आप स्मार्टफोन को मात्र 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि बैंक ऑफर की बात करें तो सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत ऑफ का लाभ दिया जा रहा है। जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का ऑफ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:भारत में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra की ये है कीमत, देखें पूरी लिस्ट

SAMSUNG Galaxy F23 5G पर EMI और एक्सचेंज
EMI और एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो SAMSUNG Galaxy F23 5G फोन पर कई बैंक EMI ऑप्शन चला रहे हैं, जिसके तहत आप तीन से छह महीने की EMI पर फोन को अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 2,834 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई चुकानी होगी। वही स्टैंडर्ड ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। जिसमें आपको इंट्रेस्ट देकर फोन खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो कंपनी पूरे 15,700 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यानी कि फोन आपको बड़ी ही मामूली कीमत में मिल सकता है।
SAMSUNG Galaxy F23 5G Specifications
- 6.6 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर
- 6GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज
- 5000mAh बैटरी
- 25W फास्ट चार्जिंग
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर उपयोग किया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। बैटरी के मामले में इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। OS की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर रन करता है। फोन के कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस मिल जाता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
यह भी पढ़ें:Realme वाला Coca Cola फोन 10 फरवरी को आएगा, 5G से होगा लैस