Samsung Galaxy F54 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी वेबसाइट पर देखा गया फोन

Samsung Galaxy F54 5G को भारत और बांग्लादेश की क्षेत्रीय वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यानी फोन का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

Highlights

  • TheTechOutlook ने Samsung Galaxy F54 5G फोन को कंपनी वेबसाइट पर किया स्पॉट
  • भारत और बांग्लादेश की क्षेत्रीय वेबसाइट पर स्पॉट हुआ फोन
  • इससे पहले BIS वेबसाइट पर भी देखा गया था डिवाइस

64810

Samsung का F-सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F54 5G जल्द भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल पिछले कुछ समय से फोन के लॉन्च की खबरें सामने आ रही है, इसी बीच टेक वेबसाइट TheTechOutlook ने फोन को कंपनी वेबसाइट पर स्पॉट किया है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy F54 5G को भारत और बांग्लादेश की क्षेत्रीय वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यानी फोन का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है। आइए, आगे फोन की ताजा लिस्टिंग और संभावित स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं।

कंपनी वेबसाइट पर दिखा Samsung Galaxy F54 5G

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G को मॉडल नंबर SM-E546B/DS के साथ सैमसंग इंडिया और सैमसंग बांग्लादेश वेबसाइट पर देखा गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ फोन को पिछले महीने भारत की BIS वेबसाइट पर भी देखा गया था। आप नीचे फोन की ताजा लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।यह भी पढ़ेंःXiaomi 13 Ultra का लॉन्च कंफर्म, 18 अप्रैल को हो सकती है एंट्री

बता दें कि गैलेक्सी F54 5G के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि  एफ-सीरीज फोन होने के चलते डिवाइस फ्लिपकार्ट पर सेल किया जा सकता है। वहीं, सैमसंग की वेबसाइट पर फोन का सामने आना डिवाइस के जल्द लॉन्च होने का संकेत लग रहा है। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस की एंट्री इसी महीने हो सकती है।

Samsung Galaxy F54 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Display6.7 इंच FHD+ S-AMOLED डिस्प्ले
ProcessorExynos 1380 चिपसेट
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera108MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G को गैलेक्सी M54 5G का रीब्रांडेड वर्जन भी माना जा रहा है। जिसे मार्च में ग्लोबल तौर पर पेश किया गया था। अगर ऐसा होता है तो Galaxy F54 5G में 6.7-इंच का FHD+ S-AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जाएगी। फोन में Exynos 1380 चिपसेट के साथ 8GB तक RAM और 128GB से लेकर 256GB स्टोरेज मिलेगा। बैटरी के मामले में फोन में 25W चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी मिल सकती है। सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

कैमरा और OS डिटेल

गैलेक्सी F54 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP लेंस मिल सकता है। OS की बात करें तो फोन एंड्रॉइड 13 आधारित वन यूआई 5.1 ओर रन करेगा। यह भी पढ़ेंःVivo T2 5G और Vivo T2x 5G हुए लॉन्च, धांसू टर्बो फीचर्स के साथ कीमत 11999 से शुरू

Web Stories