Samsung Galaxy F54 5G लॉन्च टाइम लीक, 108MP OIS कैमरा, 6000mAh बैटरी से होगा लैस

Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को लेकर SlashLeaks नाम की वेबसाइट ने फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च के बारे में खुलासा किया है। बताया गया है कि डिवाइस इसी महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।

Highlights

  • इसी महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है Galaxy F54 5G
  • एक टेक वेबसाइट ने फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च के बारे में किया खुलासा
  • फोन में Exynos 1380 चिपसेट मिलने की उम्मीद

65443

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Samsung भारत में एक और नया 5G डिवाइस लेकर आ रहा है। जहां हाल ही में Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च किया गया है कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy F54 5G भारत में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को लेकर SlashLeaks नाम की वेबसाइट ने फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च के बारे में खुलासा किया है। बताया गया है कि डिवाइस इसी महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। आइए, आगे आपको Samsung Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल बताते है।

Samsung Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

Display6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले
ProcessorExynos 1380 चिपसेट
Battery6000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग
Camera108MP रियर कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

स्लैशलीक की नई रिपोर्ट के मुताबिक नए Samsung Galaxy F54 5G डिवाइस में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल सकता है।

प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज

डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी Samsung Galaxy F54 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर दे सकती है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में LPDDR4x RAM और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 पर रन करेगा। बैटरी के मामले में डिवाइस में लंबी चलने वाली 6000mAh बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

Samsung Galaxy F54 5G
Samsung Galaxy F54 5G

कैमरा फीचर्स

कैमरा फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के नए Samsung Galaxy F54 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलना लगभग तय माना जा रहा है। लीक की माने तो डिवाइस 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। इस खास कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक भी दी जाएगी। वहीं इस प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा लेंस मिल सकते है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा।

अन्य फीचर्स

अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy F54 5G में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई 6, डुएल सिम 5G और अन्य बेसिक फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। यह भी पढ़ेंःRealme Narzo N55 फोन 12GB तक RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Web Stories