Samsung Galaxy F54 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

Highlights

  • Samsung का एक नया F-सीरीज स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में हो सकता है लॉन्च
  • 91mobiles ने BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया फोन
  • डिवाइस मिड बजट रेंज में आने की उम्मीद

62320

आने वाले कुछ दिनों में Samsung का एक नया F-सीरीज स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन को SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। 91mobiles ने BIS सर्टिफिकेशन पर फोन को स्पॉट करने के साथ-साथ खुलासा किया है कि यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy F54 5G नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं, डिवाइस इससे पहले लॉन्च किए गए Galaxy F42 के अपग्रेड के तौर पर आने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन काफी कुछ जल्द ही सामने आ सकता है।

Samsung Galaxy F54 5G

जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग अपने Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को F-सीरीज के तहत लेकर आ रहा है। इस स्मार्टफोन को पहले की तरह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल किया जा सकता है। खास बात यह है कि जहां फिलहाल भारत में 5G सेवा जोर पकड़ रही है नया डिवाइस शानदार 5G तकनीक के साथ पेश होगा। यह भी बताया गया है कि डिवाइस मिड बजट रेंज में आएगा। यानी की फोन की कीमत भी 25,000 के बीच हो सकती है।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15000 से भी कम

बताते चलें कि सैमसंग के Samsung Galaxy F54 5G फोन के साथ-साथ एक F-सीरीज का Samsung Galaxy F14 डिवाइस भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन को लेकर भी 91mobiles ने डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया था। बताया जा रहा है कि डिवाइस अगले हफ्ते लॉन्च होगा और फोन की कीमत करीब 15,000 रुपये रखी जा सकती है। फोन के जो रेंडर सामने आए हैं उसमें फोन को ग्रीन और पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शंस में देखा गया है। जबकि फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल की बताई गई है।

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो रेंडर्स के मुताबिक फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। कैमरा पर LED फ्लैश भी होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस android-13 पर रन कर सकता है। फोन में लंबी चलने वाली 6000 एमएएच बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस में आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें सामान्य 60Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जाएगी। अब देखना यह है कि कंपनी इन दोनों डिवाइस के बारे में कब ऐलान करती है।यह भी पढ़ेंःमात्र 5999 में लॉन्च हुआ itel A60, 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरा से है लैस

Web Stories