
Samsung 21 जून को भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M32 (Samsung Galaxy M32) लॉन्च करने वाली है। Amazon ने Samsung Galaxy M32 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की भी पुष्टि की है, जिसके मुताबिक फोन में 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी हो सकती है। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरे भी होंगे और यह वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा।
Samsung Galaxy M32 लॉन्च की तारीख
अमेजन ने एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाया है, जिससे पता चलता है कि Samsung Galaxy M32 भारत में 21 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। माइक्रोसाइट में आगामी स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी दिए गए हैं। हालांकि अभी Samsung Galaxy M32 की कीमत का खुलासा होना बाकी है, हालांकि सैमसंग ने सुझाव दिया है कि नया स्मार्टफोन 15,000 रुपये की सेगमेंट में होगा। कंपनी के एक प्रेस नोट के मुताबिक, सैमसंग का लक्ष्य 15,000 रुपये के सेगमेंट में गैलेक्सी M32 के साथ एक और पावर-पैक स्मार्टफोन लाने का है।
Samsung Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशंस
अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी M32 6.4 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस होगा। डिस्प्ले को segment best कहा जा रहा है। इसके अलावा, अमेजन की माइक्रोसाइट में उल्लेख किया गया है कि गैलेक्सी एम 32 में क्वाड रियर कैमरे होंगे, जो 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस होंगे। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर हो सकता है। यह 6,000mAh की बैटरी के साथ भी आएगा, जो कि गैलेक्सी M31 के समान है।
सैमसंग गैलेक्सी M32 को भारत में दो वैरियंट में 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ लॉन्च करने की खबर है। यह ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 SoC के साथ आएगा। यह Android 11 पर बेस्ट One UI के साथ आ सकता है।