
मोबाइल निर्माता Samsung ने अपनी M-सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया 5G डिवाइस लॉन्च किया है। सबसे पहले नए Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन की एंट्री मिडिल ईस्ट में की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G डिवाइस को इंडिया और ग्लोबल टेक मंच पर पेश किया था। वहीं अब यह नया Galaxy M54 5G डिवाइस इन दोनों डिवाइस के अपग्रेड के रूप में लाया गया है। फोन में यूजर्स को बढ़ा 6.7 इंच डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 256GB तक स्टोरेज जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। आइए, आगे आपको स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल बताते हैं।
Samsung Galaxy M54 5G की कीमत
फिलहाल Galaxy M54 5G फोन की लॉन्चिंग के साथ कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, फोन की लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि नया डिवाइस सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। फोन के लिए यूजर्स को 256GB तक स्टोरेज मिल जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही स्मार्टफोन की लॉन्चिंग ग्लोबल तौर पर की जा सकती है।यह भी पढ़ेंःRedmi Note 12 फोन 30 मार्च होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया ऐलान

Samsung Galaxy M54 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.7 इंच इनफिनिटी O सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले |
Processor | Exynos 1380 प्रोसेसर |
Memory | 8GB रैम +256GB स्टोरेज |
Camera | 108MP रियर कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 6000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग |
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M54 5G में 6.7 इंच का इनफिनिटी O सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2,400 x 1,080 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में यूजर्स के लिए Exynos 1380 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। जिसकी मदद से एक TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M54 5G कैमरा
Samsung Galaxy M54 5G फोन के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की पेशकश की गई है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए खास 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है। फोन के कैमरा की खास बात यह है कि यह 4K एचडी वीडियो और 720p रिजॉल्यूशन पर 240fps स्लो मोशन शॉट ले सकता है। इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा में 10x डिजिटल जूम भी मिल जाता है।
बैटरी के मामले में डिवाइस में 6000mAh की लंबी चलने वाली बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung Galaxy M54 5G डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित OneUI 5.1 पर रन करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में 5G, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, वाईफाई 6 जैसी सुविधाएं दी गई हैं।यह भी पढ़ेंःOPPO Find X6 और Find X6 Pro हुए लॉन्च, जानें इन तगड़े फोंस के फीचर्स और कीमत