
Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S21+ को खरीदने का इस समय काफी अच्छा मौका है। इस समय इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, इतना ही नहीं HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट पर 7,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। Galaxy S21+ को कंपनी की वेबसाइट पर 76,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि सभी ऑफर के साथ इसे 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।इस फ़ोन के साथ एक कॉम्बो ऑफर भी है जिसके तहत Galaxy S21+ के साथ Galaxy Watch Active 2 या Galaxy Buds Pro में से किसी एक को चुन सकते हैं।
Samsung Galaxy S21+ के फीचर्स
Samsung Galaxy S21+ में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है लगा है। यह HDR10+ के सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिनमें मेन एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल और तीसरा 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर जूम, 8K रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वीडियो मेकिंग के लिए यह काफी अच्छा स्मार्टफोन है, और काफी बेहतर रिजल्ट देता है। आप इस फोन से अपनी शोर्ट मूवी भी शूट कर सकते हैं।
परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 2100 प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI पर काम करता है। इसमें 8 GB LPDDR5 रैम और 256 GB की स्टोरेज मिलेगी। इसमें 4800mAh की बैटरी है जो USB PD 3.0 की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट और अल्ट्रासोनिक इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। परफॉरमेंस के मामले में यह फोन निराश होने का मौका नहीं देता।