
मोबाइल निर्माता Samsung अपने यूजर्स के लिए एक और S22-सीरीज का स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाला है। आपको बता दें कि इससे पहले इस सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं, नया डिवाइस Samsung Galaxy S22 FE नाम से बाजार में आ सकता है। खास बात यह भी है कि फरवरी के महीने में सैमसंग का अनपैक्ड इवेंट हो सकता है। जिसमें Galaxy S23 series पेश की जाएगी। इसी इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S22 FE लॉन्च होने की बात सामने आई है।
Samsung Galaxy S22 FE Launch
हालांकि फिलहाल कंपनी ने Samsung Galaxy S22 FE फोन का लॉन्च कंफर्म नहीं किया है, लेकिन टिपस्टर RGcloudS ने बताया है कि इस फोन को फरवरी में ही लॉन्च किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि सैमसंग का अनपैक्ड इवेंट, 1 फरवरी को हो सकता है, जिसे लेकर पहले से ही चर्चा चल रही है। इसी इवेंट में नए Samsung Galaxy S22 FE फोन को एंट्री मिल सकती है। टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि नया डिवाइस Galaxy A74 5G को रिप्लेस करेगा।
यह भी पढ़ें:OnePlus 11 की लॉन्च डेट कंफर्म, इन धांसू फीचर्स और इस कीमत पर होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S22 FE Price
कीमत को लेकर बता दें कि Samsung Galaxy S22 FE डिवाइस S22 से काफी कम कीमत में पेश किया जा सकता है। फोन में यूजर्स को फ्लैगशिप फीचर्स मिलने की बात सामने आई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि फोन में नया प्रोसेसर और कैमरा सेंसर भी दिया जाएगा।
Samsung Galaxy S22 FE Specifications
- Exynos 2300 SoC प्रोसेसर
- ट्रिपल कैमरा सेटअप
- 108 मेगापिक्सल HM6 सेंसर
फिलहाल फोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन बताया गया है कि Samsung Galaxy S22 FE फोन में Exynos 2300 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। वहीं, इसकी असल परफॉर्मेंस के बारे में भी जानकारी सामने नहीं है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 FE स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के HM6 सेंसर से लैस होगा। जिसे एक बड़े अपग्रेड के रूप में देखा जा रहा है।
आखिर में आपको बताते चलें कि सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S22 FE स्मार्टफोन के साथ-साथ Galaxy Buds 2 भी लॉन्च होंगे। अब आगे देखना यह है कि टिपस्टर की यह जानकारी किस हद तक सही साबित होती।
यह भी पढ़ें:OnePlus 10 Pro से सस्ता होगा OnePlus 11, लॉन्च से पहले जानें फोन का प्राइस