भारत में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra की ये है कीमत, देखें पूरी लिस्ट

खास बात यह रही कि इस सीरीज का टॉप वैरियंट Galaxy S23 Ultra सबसे शानदार 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ पेश हुआ है।

Highlights

  • टॉप वैरियंट Galaxy S23 Ultra में सबसे शानदार 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर
  • Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra में है Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  • फोन का 1TB स्टोरेज ऑप्शन 1,54,999 रुपये का है

57995

मोबाइल निर्माता Samsung ने कल यानी 1 फरवरी 2023 को अपने अनपैक्ड इवेंट के दौरान तीन शानदार फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च किया है। दरअसल कंपनी ने अपनी तगड़ी Galaxy S23 फ्लैगशिप सीरीज को पेश करते हुए इन 3 डिवाइस को ग्लोबल सहित भारतीय बाजार में एंट्री दी है। खास बात यह रही कि इस सीरीज का टॉप वैरियंट Galaxy S23 Ultra सबसे शानदार 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ पेश हुआ है। इसके साथ ही Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra में यूजर्स को सबसे तेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और कई धांसू फीचर्स मिल रहे हैं। आपको बता दें कि जहां कंपनी ने कल ग्लोबल मार्केट प्राइस पेश की थी। वहीं, आज भारतीय कीमत भी सामने आ गई है। आइए, आगे आपको तीनों फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Galaxy S23 सीरीज कलर ऑप्शन

साबसे पहले बात करते हैं कलर ऑप्शन की तो Samsung Galaxy S23 फोन के लिए Phantom Black, Cream, Green, और Lavender जैसे 4 कलर ऑप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। जबकि Samsung Galaxy S23 Plus वैरियंट Phantom Black और Cream जैसे दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। वहीं, अगर Samsung Galaxy S23 Ultra फोन की बात करें तो इसे कंपनी कॉफी कलर ऑप्शन में लेकर आई है। जिसमें Phantom Black, Cream, Green Red, Graphite, Lime और Sky Blue जैसे कलर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:9 मिनट में चार्ज होने वाला Realme GT Neo 5 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसके दमदार फीचर्स

Galaxy S23 Series
Galaxy S23 Series

Samsung Galaxy S23 प्राइस

गैलेक्सी एस23 5जी को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 74,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन 79,999 रुपये का है।

Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ launch price specifications
Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+

Samsung Galaxy S23+ प्राइस

Galaxy S23 Plus की बात करें तो इसे 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 8GB रैम +512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल की कीमत 94,999 रुपये है। जबकि टॉप मॉडल 1,04,999 रुपये का है।

Samsung Galaxy S23 Ultra प्राइस

सीरीज के टॉप मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फोन भारत में 12GB रैम +256GB स्टोरेज, 12GB रैम +512GB स्टोरेज और 12GB रैम +1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल के लिए इसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है। जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,34,999 रुपये है। वहीं, 1TB स्टोरेज ऑप्शन 1,54,999 रुपये का है।

सेल और लॉन्च ऑफर 

सैमसंग की Galaxy S23 फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज की सेल 2 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है। खास ऑफर के तहत कंपनी Galaxy S23 Ultra की प्री बुकिंग करने वाले यूजर्स को गैलेक्सी वॉच4 एलटीई क्लासिक और गैलेक्सी बड्स2 मात्र 4,999 रुपये में देगी। जबकि Galaxy S23 Plus की बुकिंग करने पर ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच4 बीटी, 4,999 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा बेस वैरियंट Galaxy S23 की प्री बुकिंग पर 5,000 रुपये तक का स्टोरेज अपग्रेड ऑप्शन मिल सकता है। यही नहीं कंपनी ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर 8,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा आज यानी 2 फरवरी को बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वायरलेस चार्जर और ट्रैवल एडेप्टर जैसे गिफ्ट भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:जल्द आ रहा है Vivo Y100, जानें इस कलर बदलने वाले 5G फोन की क्या होगी कीमत

Web Stories