
यदि आप Samsung लवर्स में शामिल हैं तो, जरूर आपको भी Samsung की Galaxy S23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 Series) का इंतजार बेसब्री से होगा। तो आज आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि, Samsung Galaxy S23 सीरिज आज यानी 1 फरवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा चुकी है। बता दें, Galaxy S23 सीरीज में कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ 3 मॉडल मार्केट में उतारे हैं। चलिए, आगे आपको इस पोस्ट में Samsung Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Samsung Galaxy S23 Series भारत में लॉन्च
दरअसल, आज मार्केट में अनेक एंड्राइड फोन मौजूद हैं, लेकिन कई यूजर्स ऐसे हैं जो Samsung ब्रांड को काफी पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Samsung ने मार्केट में अपनी Samsung Galaxy S23 Series के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। बता दें सैमसंग ने इसे लेकर Samsung Unpacked Event आयोजित किया था। इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत रात 11:30 बजे से शुरू हुई थी। जहां कंपनी ने अपने तीन फोंस सैमसंग गैलेक्सी S23 (Samsung Galaxy S23), सैमसंग गैलेक्सी S23+ (Samsung Galaxy S23+), सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra) लॉन्च किए हैं।
यह भी पढ़ें:कैसा होगा OnePlus 11R स्मार्टफोन, यहां जानें कंफर्म फीचर्स
Samsung Galaxy S23 Specifications
- 6.1 इंच का शानदार FHD+ एमोलेड 2X डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 processor
- 8GB RAM +256GB इंटरनल स्टोरेज
- 3900mAh की बैटरी
- 25W फास्ट चार्जिंग
- 50 मेगापिक्सल का Primary कैमरा
Samsung Galaxy S23 सीरीज के बेस मॉडल S23 में 6.1 इंच का शानदार FHD+ डिस्प्ले मिल रहा है। जिसमें डायनामिक एमोलेड 2X पैनल मौजूद है। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में इस फ्लैगशिप डिवाइस में 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। Samsung Galaxy S23 में आपको 3900mAh की बैटरी मिलती है। जो 25W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो S23 फोन में 50 मेगापिक्सल का Primary कैमरा, 12 मेगापिक्सल Ultrawide और 10 मेगापिक्सल का Telephoto कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy S23+ Specifications
- 6.6 इंच का FHD+ एमोलेड 2X डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
- 8GB RAM +256GB इंटरनल स्टोरेज
- 4700mAh बैटरी
- 45Wफास्ट चार्जिंग
- 50 मेगापिक्सल का Primary कैमरा
Samsung Galaxy S23+ में आपको 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में भी यूजर्स को डायनामिक एमोलेड 2X पैनल मौजूद है। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। यह फोन भी 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में इंडस्ट्री का बेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। बैटरी के मामले में Samsung Galaxy S23+ में आपको बड़ी 4700mAh बैटरी मिलती है, जो 45Wफास्ट चार्जिंग से लैस है। यह फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और रिवर्स चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Primary कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 10MP टेलीफोटो सेंसर के साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। वहीं, डिस्प्ले पर पंच-होल डिजाइन के अंदर 12MP सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy S23 Series Price
सैमसंग गैलेक्सी एस23 को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को दुनिया के कई मार्केट में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत $799 यानी लगभग 65,400 रुपये है। जबकि गैलेक्सी S23 प्लस की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए $999 यानी लगभग 81,800 रुपये रखी गई है। वहीं, डिवाइस के लिए 8GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेगा। Samsung Galaxy S23 मॉडल फोन के लिए यूजर्स को क्रीम, लैवेंडर, ग्रीन और फैंटम ब्लैक जैसे चार कलर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:जल्द आ रहा है Vivo Y100, जानें इस कलर बदलने वाले 5G फोन की क्या होगी कीमत