
Samsung ने आज यानी 1 फरवरी 2023 को इस साल के पहले Unpacked Event में शानदार फ्लैगशिप डिवाइस की पेशकश की है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में Galaxy S23 सीरीज, OneUI 5.1 और कुछ अन्य डिवाइस को पेश कर दिया है। जहां गैलेक्सी एस23 सीरीज में Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 plus और Samsung Galaxy S23 Ultra फोंस शामिल हैं। आगे हम आपको Samsung Galaxy S23 Ultra फोन के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं। अगर आप Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 plus के फीचर्स के बारे में जनना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications
- 6.8 का ड्यूल कर्वेड डिस्प्ले
- डायनामिक अमोलड 2X पैनल
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
- 12GB तक RAM+1TB तक इंटरनल स्टोरेज
- 5,000mAh बैटरी
- 45W फास्ट चार्जिंग
- 200 मेगापिक्सल का शनदार (OIS) कैमरा
- एस पेन सपोर्ट
Samsung Galaxy S23 में आपको 6.8 का ड्यूल कर्वेड (Dual Curved) डिस्प्ले मिल रहा है। यह भी डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।। वहीं इस फोन में भी बेस और मिड मॉडल के समान Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में इसमें 8GB RAM के साथ 128GB, 256GB, 512GB से लेकर 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। बता दें, इसमें आपको 12GB RAM का ऑप्शन भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो आपको मिलेगा 200 मेगापिक्सल का शनदार (OIS) कैमरा। वहीं, सेल्फी लेने के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा लैंस दिया गया है। बाकी के दोनों स्मार्टफोन की तुलना में इस फोन में 5,000mAh की ज्यादा दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग से लैस है।जबकि इसका लुक बिल्कुल S22 Ultra की तरह ही रखा गया है। इसके साथ ही सैमसंग के इस डिवाइस में एस पेन सपोर्ट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें:जल्द आ रहा है Vivo Y100, जानें इस कलर बदलने वाले 5G फोन की क्या होगी कीमत

Samsung Galaxy S23 Ultra Price
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन को कंपनी ने कई स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 12GB रैम + 1TB स्टोरेज शामिल है। वहीं, डिवाइस की शुरुआती कीमत $1,199 यानी लगभग 98,000 रुपये है। Samsung Galaxy S23 Ultra मॉडल फोन के लिए यूजर्स को फैंटम ब्लैक, ग्रीन, लैवेंडर और क्रीम जैसे चार कलर मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें:कैसा होगा OnePlus 11R स्मार्टफोन, यहां जानें कंफर्म फीचर्स