
सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में अपना 35W का एक पावर एडाप्टर डुओ (35W Power Adapter Duo) को लॉन्च कर दिया है। Samsung 35W Power Adapter Duo की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। चार्जर को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस का डिजाइन सिम्पल है लेकिन यह काफी फ़ास्ट है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इस एक अडॉप्टर से आप दो डिवाइस एक साथ चार्ज कर पाएंगे। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
Samsung के इस 35W Power Adapter Duo की खास बात यह है कि इसमें दो पोर्ट लगे हैं जिसकी मदद से आप एक साथ इसमें दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह पावरबैंक को भी चार्ज करेगा। अडाप्टर में एक USB टाईप-C पोर्ट है जबकि दूसरा USB टाईप-A चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ऐसे में आपके पास कोई भी केबल हो चाहे वह टाईप-C टू टाईप-C हो या फिर टाईप-A टू टाईप—बी या टाईप-सी आप आसानी से अपना फोन चार्ज कर पाएंगे। Samsung के मुताबिक 35W के इस एडाप्टर की मदद से आईफोन के अलावा एंड्रॉयड फोन और टैबलेट के अलावा लैपटॉप और स्मार्टवॉच भी चार्ज किया जा सकेगा। यह एक फास्ट चार्जर है। यह भी पढ़ें: Wi-Fi Smart Switches से घर को बनाएं स्मार्ट, कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं स्मार्ट होम डिवाइस
सैमसंग(Samsung)के इस 35W के एडाप्टर से आप मोबाइल, लैपटॉप, पावरबैंक, वायरलेस चार्जर, स्मार्टवॉच और ईयरबट जैसे स्मार्ट डिवाइसेज को भी चार्ज कर पाएंगे। कंपनी ने दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन को यह फोन कम-से-कम समय में 50 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है। Samsung के इस 35W Power Adapter Duo के टाईप-सी पोर्ट से 35W की चार्जिंग, जबकि टाईप-ए पोर्ट से 15W की चार्जिंग मिलती है। यानी आपको दो कम और ज्यादा पावर मिलती है। यह भी पढ़े: Truecaller का आया नया अपडेट, फोन आने एप बताएगा किसका फोन आया है
आपको बता दें कि Samsung ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस से चार्जर हटा दिया है यानी आप जब भी samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन लेंगे तो आपको बॉक्स में चार्जर नहीं इलेगा सिर्फ डेटा केबल मिलेगी। कंपनी के फोन बाजार में सिर्फ टाईप-सी केबल के साथ आ रहे हैं। देखना होगा Samsung के इस 35W Power Adapter Duo को भारत में किता पसंद किया जाएगा। जल्द ही इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आयेंगे।