
Samsung ने अपनी सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की 2023 यानी नई रेंज को भारत में पेश किया है। कंपनी की नई रेंज सॉफ्ट क्लोजिंग टफेंड ग्लास लिड और डुअल मैजिक फिल्टर जैसे फीचर से लैस है। यह दोनों ही फीचर मशीन से कपड़ों की धुलाई को और आसान बना देते हैं। कंपनी ने (Washing Machine) मशीन को आकर्षक डिजाइन के साथ ही 8 किलोग्राम और 9 किलोग्राम वाले दो वैरियंट में लॉन्च किया है। बता दे, कंपनी ने सॉफ्ट क्लोजिंग टफेंड ग्लास लिड जैसा फीचर पहली बार पेश किया है।
Samsung सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत
Samsung सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग की कीमत की बात की जाए तो, कंपनी ने इनकी कीमत 15000 रुपये से 18000 रुपये के बीच तय की है। मशीन के नए वैरियंट को 3 प्रीमियम कलर कॉम्बिनेशन Dark Grey और Wine, Dark Grey और Ebony Black और Light grey और Ebony Black में उतारा गया है।यह भी पढ़ेंः महज 300 रु से कम की EMI पर घर लाएं ये Inverter, कीमत है 5000 रुपये से भी कम

Samsung सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के फीचर्स
सैमसंग की सेमी ऑटोमेटिक मशीन में मिलने वाले डॉल मैजिक फिल्टर का इस्तेमाल ड्रेनेज पाइप बंद हो जाने की समस्या से बचाता है। साथ ही गंदे कपड़ों से निकलने वाले रूए, धागों के गुच्छे और दूसरे कणों को भी एक जगह जमा नहीं होने देता। फिल्टर की मदद से कपड़ों को साफ होने में सहायता मिलती है। इस फिल्टर की खासियत यह है कि, इसको साफ करना बहुत ही आसान है, क्योंकि यह 180 डिग्री तक खुल जाता है।
- हेक्सा स्टॉर्म पल्सेटर:Samsung द्वारा पेश की गई इस नई रेंज में हेक्सा स्टॉर्म पल्सेटर भी मौजूद है। इसमें दिए गए तीन रोलर और 6 ब्लेड की मदद से पानी को कई दिशाओं में जाने में आसानी होती है जिससे धुलाई काफी अच्छी होती है। साथ ही कपड़ों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता। इसे मैजिक मिक्सर के नाम से भी जाना जाता है। जो कि, डिटर्जेंट को पानी में पूरी तरह घुलने में मददगार साबित होता है। इससे कपड़ों में डिटर्जेंट रह जाने की समस्या नहीं होती।
- सेफ्टी फीचर्स: नई रेंज में रेंट प्रोटेक्शन फीचर को भी जोड़ा गया है । जिससे इसकी तली में दिए गए प्लास्टिक के छेद से चूहे इसके अंदर आकर कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते। इसके अलावा आपको इस मशीन में ऑटो रीस्टार्ट का ऑप्शन भी मिलता है। जिससे अचानक बिजली चले जाने के बाद जब बिजली वापस आती है तब मशीन में कपड़े अपने आप धुलने शुरू हो जाते हैं। यानी दोबारा ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- 5 स्टार एनर्जी रेटिंग:Samsung सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की रेंज को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा सबसे ज्यादा यानी 5 स्टार रेटिंग दी गई है। क्योंकि, इसके इस्तेमाल से बिजली को भी बचाया जा सकता है। सरल शब्दों में कहें तो, इस मशीन से आप कम बिजली खर्च करके साफ कपड़े धो सकते हैं । साथ ही कम बिजली खर्च होने से इससे नुकसान देने वाला कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होता है।
कहां से खरीदें ?
यदि आप सैमसंग की सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आप इसे samsung.com, अमेजन, फ्लिपकार्ट और देश के सभी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी इस वॉशिंग मशीन की मोटर पर 5 साल की और पूरी वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी दे रही है।यह भी पढ़ेंः 15000 रु तक सस्ते हो गए ये 43 इंच Smart TV, देखें Redmi, OnePlus टीवी की नई कीमत