
टेक निर्माता Samsung ने नए साल 2023 में टॉप-ऑफ-द-लाइन, प्रीमियम Side-by-Side Refrigerator रेंज को पेश किया है। यह नई रेंज 100 प्रतिशत भारत में बनाई गई है। इसमें यूजर्स को बड़ा स्टोरेज, स्लीक एक्सटीरियर, कनेक्टेड लिविंग सुविधा, बिजली की बचत वाली तकनीक सहित कई खास स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि Samsung Side-by-Side Refrigerator में क्या कुछ मिलने वाला है और इसकी कीमत क्या रखी गई है।
Samsung Side-by-Side Refrigerator Price
कीमत की बात करें तो Samsung Side-by-Side Refrigerator को 113,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस नई लाइन-अप में 653 लीटर की नेट कैपेसिटी मिलती है। आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स के पास से खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें :5000 रुपये से कम में ले आएं ये Geyser, मिनटों में गर्म हो जाएगा पानी

Samsung Side-by-Side Refrigerator Specifications
- कन्वर्टिबल 5-इन-1 मोड
- Twin Cooling PlusTM तकनीक
- FamilyHub 7.0 तकनीक
- BESPOKE Glass Finish
- एआई एनर्जी सेविंग मोड
- वाई-फाई आधारित मशीन लर्निंग
- 10 प्रतिशत तक बिजली की बचत
- ओपन डोर के साथ ‘टच सेंसर’
यह सैमसंग Refrigerator कस्टमाइजेबल स्टोरेज स्पेस के लिए कन्वर्टिबल 5-इन-1 मोड, सटीक कूलिंग के लिए सैमसंग की Twin Cooling PlusTM तकनीक से लैस है। इस नई रेंज में सैमसंग ने पहली बार रेफ्रिजरेशन में एक नया बेंचमार्क बनाने के लिए खास फीचर जोड़े हैं, जिसमें मनोरंजन और कनेक्टेड रहने के लिए FamilyHub 7.0 और BESPOKE Glass Finish लगाया गया है। यही नही ये डिवाइस SmartThings app की मदद से चलाया जा सकता है।
खास बात यह भी है कि यह फ्रिज मनोरंजन भी करता है। फ्रिज में रखे सामान के जरिए ये रेसिपी बनाने का सुझाव भी देता है। सामान की एक्सपायरी होने पर रिमाइंडर भी देता है। नई लाइन-अप का एआई एनर्जी सेविंग मोड, वाई-फाई आधारित मशीन लर्निंग पर काम करता है जिससे 10 प्रतिशत तक बिजली की बचत हो जाती है।
इसमें यूजर्स को ऑटो ओपन डोर के साथ ‘टच सेंसर’ दिया गया है। इसके अलावा नई रेंज में डिजिटल इन्वर्टर मोटर कंप्रेसर का उपयोग हुआ है। जिसकी वजह से पहली पर 20 साल की वारंटी का ऐलान किया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो 2023 साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर चार बीस्पोक ग्लास फिनिश रंग में आता है जिसमें ग्लैम डीप चारकोल, क्लीन व्हाइट, क्लीन नेवी और क्लीन पिंक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :ठंड से राहत देगा यह Electric Blanket, कीमत भी ज्यादा नहीं…