सैमसंग का नया The Frame TV है, ज्यादा इनोवेटिव और ज्यादा पतला

5552

Samsung (सैमसंग ) ने भारत में अपना स्टाइलिश और इनोवेटिव टीवी द फ्रेम का 2021 (The Frame TV 2021) एडिशन पेश कर रहा है। The Frame TV ऑन होने पर टेलीविजन होता है और ऑफ होने पर कला का एक बेहतरीन नमूना बन जाता। इसे बेहद सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है। इससे आलीशान लिविंग स्पेस और ज्यादा खूबसूरत बन जाता है। इस वर्ष 43 इंच का द फ्रेम (The Frame) टीवी भी लॉन्च किया जा रहा है।

कीमत और ऑफर्स

नया द फ्रेम (The Frame 2021) टीवी अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप में 61,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। यह 12 जून, 2021 से चार स्क्रीन साइज – 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच में उपलब्ध होगा। 12 से 21 जून के बीच खरीदारी करने वाले यूजर्स को 9,900 रुपये तक का बीजल उपहार स्वरूप बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। द फ्रेम 2021 खरीदने वाले ग्राहक एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। इसके साथ अग्रणी बैंकों से 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी बनवाई जा सकती है। The Frame पर 1 वर्ष की कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी और पैनल पर 1 वर्ष की अतिरिक्त वॉरंटी मिलेगी।

The Frame TV 2021 के स्पेसिफिकेशंस

The Frame TV 2021 एडिशन में आप अपने आसपास के परिवेश के हिसाब से अलग-अलग रंगों के बीजल चुन सकते हैं। अब 1,400 से ज्यादा कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी से अपना निजी आर्ट कलेक्शन तैयार कीजिए। इतना ही नहीं, आप अपने परिवार या सैर-सपाटे की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और टीवी पर दिखा सकते हैं। आप अपनी तस्वीरों को 5 अलग-अलग मैट लेआउट विकल्पों और 16 अलग-अलग रंगों की मदद से कस्टमाइज कर ज्यादा सजीव बना सकते हैं। इतना ही नहीं, फ्रेम का नया 2021 एडिशन पिछले मॉडल के मुकाबले 46 प्रतिशत पतला है। एकदम असली तस्वीर जैसा दिखता है और जहां भी रखें, वहां खूबसूरती के साथ ढल जाता है।

द फ्रेम 2021 खूबसूरत ही नहीं है, यह क्यूलेड (QLED) तकनीक के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी भी देता है। इसमें सजीव रंगों, ज्यादा कंट्रास्ट और रंगों की 100 प्रतिशत मात्रा के साथ बेमिसाल बारीकी वाली लाजवाब पिक्चर क्वालिटी मिलती है। द फ्रेम 2021 में सैमसंग क्वांटम डॉट तकनीक, ताकतवर क्वांटम प्रोसेसर 4K, 4K एआई अपस्केलिंग क्षमता और स्पेसफिट साउंड भी मौजूद है, जो आपके कमरे के माहौल को जांचकर खुद-ब-खुद सबसे अनुकूल साउंड सेटिंग्स देने लगती है।

The Frame TV 2021 का सबसे अनूठा और शानदार फीचर यह है कि जब इसे टीवी के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह आर्ट मोड में चला जाता है। द फ्रेम 2021 में यूजर के मिजाज के मुताबिक अतिरिक्त असली कलाकृतियां दी गई हैं, जिनकी मदद से आप अपना निजी कला संग्रह तैयार कर सकते हैं। इसमें विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं से 1,400 से अधिक कलाकृतियों की लाइब्रेरी है, जो लगातार बढ़ रही है। इसमें एआई पर आधारित आर्ट क्यूरेशन तकनीक भी है, जो आपके चयन के आधार पर कलाकृतियां सुझाती है। द फ्रेम 2021 में फोटो स्टोर करने की जगह भी बढ़ गई है। पहले 500 मेगाबाइट जगह थी, जो अब 6GB कर दी गई है, जिससे आप इसमें अल्ट्रा एचडी क्वालिटी की 1,200 तस्वीरें स्टोर कर सकते हैं।

Web Stories