जल्द लॉन्च होने वाले हैं Samsung के दो जबरदस्त फोन्स, जानें क्या हो सकते हैं इनके फीचर्स और कीमत

2507

Samsung के दो फोन्स जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं। ये फोन हैं -Samsung Galaxy F02s, Galaxy F12, जो 5 अप्रैल को लॉन्च होंगे। इसकी जानकारी Flipkart के जरिए सामने आई हैं। Samsung Galaxy F02s, Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन सामने आ चुके हैं। आइए जान लेते हैं इन फोन्स में किस तरह के फीचर्स मिल सकते हैं…

Samsung Galaxy F02s
सैमसंग का यह फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच से लैस है। Samsung Galaxy F02s फोन में 60Hz डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Flipkart पर फोन से जुड़ी दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 6.5 इंच HD+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर qualcomm snapdragon 450 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन में रियल पैनल पर तीन कैमरे मिल सकते हैं, जिकमें प्राइमरी कैमरा 13 MP का होगा। इस फोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। खबरों के मुताबिक, इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू हो सकती है।

Samsung Galaxy F12
फ्लिपकार्ट पर दी गी जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy F12 6.5 इंच HD+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले हो सकता है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में रियर पैनल पर चार कैमरे हो सकते हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का होगा। इसके अलावा, फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा। इस फोन में एक्जीनॉस 850 प्रोसेसर के अलावा, 6,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकतीहै।
Flipkart के मुताबिक, Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 दोनों ही स्मार्टफोन 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे।

Web Stories