Jio दे रहा मनपसंद पोस्टपेड नंबर चुनने की सुविधा, कीमत मात्र 499

मनपसंद Jio पोस्टपेड नंबर को चुनने के लिए आपको 4 डिजिट के कॉन्बिनेशन के साथ कंपनी वेबसाइट पर प्रोसेस पूरी करनी होगी।

Highlights

  • 499 रुपये में पाएं जिओ चॉइस नंबर
  • 4 डिजिट के कॉन्बिनेशन में मिलेगा नंबर
  • जानें जिओ पोस्टपेड नंबर लेने की पूरी प्रोसेस

67170

देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जिओ (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए एक नई सेवा लेकर आया है। जिसके तहत यूजर अपनी पसंद का नया पोस्टपेड नंबर चुन सकते हैं। बता दें कि मनपसंद पोस्टपेड नंबर को चुनने के लिए आपको 4 डिजिट के कॉन्बिनेशन के साथ कंपनी वेबसाइट पर प्रोसेस पूरी करनी होगी। Jio वेबसाइट पर मिल रही जानकारी के मुताबिक यह ऑफर जिओ के नए पोस्टपेड यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। चलिए आगे जानते हैं अपनी पसंद का नया जिओ पोस्टपेड नंबर लेने की पूरी प्रोसेस क्या है।

499 रुपये में पाएं जिओ चॉइस नंबर

रिलायंस जिओ की नई सर्विस को जिओ चॉइस नंबर (Jio Choice Number) नाम से कंपनी वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस सर्विस को केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो यूजर को केवल एक बार 499 रुपये चुकाने होंगे। जिसके बाद आप सिम की डिलीवरी डेट सेट कर सकते हैं, साथ ही सिम एक्टिवेशन के लिए जिओ एजेंट को घर बुला सकते हैं।यह भी पढ़ेंःBSNL के इस प्लान में मिल रही 160 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डाटा, जानें क्या है कीमत

4 डिजिट के कॉन्बिनेशन में मिलेगा नंबर

अपनी पसंद का नया जिओ पोस्टपेड नंबर पाने के लिए यूजर्स को कंपनी वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां रजिस्टर करने के बाद यूजर्स को अपनी पसंद के 4 डिजिट सबमिट करने होंगे। जिसके बाद कंपनी खुद एक नया नंबर बना कर देगी। वहीं, नया नंबर पसंद ना आने पर आप और भी बदलाव कर सकते हैं। बता दें कि नया नंबर चुनने के बाद सिम एक्टिवेट होने में करीब 15 दिन का समय लगेगा। आगे आप पूरी प्रोसेस को विस्तार से जान सकते हैं।

कैसे पाएं अपनी पसंद का जिओ पोस्टपेड नंबर

  • सबसे पहले आधिकारिक Jio Choice Number पेज पर जाएं।
  • गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें।
  • ओटीपी हासिल करने के लिए अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालें।
  • अगले पेज पर अपनी पसंद के चार डिजिट, नाम और पिन कोड डालें।
  • आपके सामने कुछ नए मोबाइल नंबर आएंगे। इसमें से एक का चुनाव करें।
  • अपनी पसंद के नंबर के आगे बुक ऑप्शन पर जाएं।
  • नंबर बुक करने के लिए 499 रुपये का पेमेंट करें।
  • जिसके बाद आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए बुकिंग कोड मिलेगा।
  • सिम आने के बाद जिओ एजेंट के आने पर बुकिंग कोड शेयर करें।
  • आखिर में बुकिंग के 15 दिनों के अंदर आपका नया Jio पोस्टपेड नंबर चालू हो जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः 500 रुपये से कम की रेंज में ये हैं जिओ के 13 सस्ते प्रीपेड प्लांस, चेक करें प्लान की डिटेल

Web Stories