
आप स्मार्टफोन (smartphone) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फिर इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता है, क्योंकि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन के अलावा, आप टेलीविजन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि पर अच्छी डील हासिल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि सेल के दौरान आप बैंक डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर किसी स्मार्टफोन पर कितना ऑफर मिल रहा है…
Amazon और Flipkart सेल में सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोंस
- iPhone 14
- Samsung Galaxy S21 FE
- iQOO 11
- Pixel 6a
- Realme GT Neo 3T
- Pixel 7
- iQOO Neo 7

iPhone 14
आईफोन 14 (iPhone 14) खरीदना चाहते हैं, तो फिर अच्छा मौका है। इसे सितंबर 2022 में प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन बेहतर कैमरा फीचर और पावरफुल हार्डवेयर के साथ आता है। फोन में आपको बायोनिक A15 प्रोसेसर मिलता है, जिसका मतलब यह है कि परफॉर्मेंस भी दमदार होगा।
- iPhone 14 के बेस 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है।
- डील प्राइस की बात करें, तो अभी अमेजन पर 66,999 रुपये में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S21 FE
इस समय आप सैमसंग के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस 21 एफई (Samsung Galaxy S21 FE) पर शानदार डील हासिल कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डेज सेल में फोन पर तकरीबन 25 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। यह फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही, इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है। गेमिंग के लिहाज से भी बेहतर हो सकता है।
- Samsung Galaxy S21 FE के 128GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।
- डील के तहत अभी फ्लिपकार्ट पर 128GB वर्जन सिर्फ 29,999 रुपये में मिल रहा है।
iQOO 11

iQOO 11 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन पर भी अभी तकरीबन 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen2 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच का 2k E6 एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
- iQOO 11 की लॉन्च प्राइस 8GB + 256GB मॉडल के लिए 59,999 रुपये है।
- डील प्राइस की बात करें, तो अमेजन से इस फोन को अभी 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Pixel 6a
इस समय Pixel 6a भारत में सबसे सस्ता Google फोन है। यह फोन Tensor चिपसेट के साथ आता है, जो कंपनी का इन-हाउस प्रोसेसर है। फोन में AMOLED डिस्प्ले है, लेकिन यह स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस प्रीमियम मिड-रेंज फोन को खरीदना चाहते हैं, तो फिर फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं।
- Pixel 6a के 6GB/128GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 43,999 रुपये है।
- अगर डील प्राइस की बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर 25,569 रुपये में उपलब्ध है।

Realme GT Neo 3T
रियलमी नियो 3टी प्रीमियम मिड-रेंज है, जिसे पिछले साल भारत में 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डेज सेल में फोन पर बड़ी छूट हासिल कर सकते हैं।
- Realme GT Neo 3T के 6GB + 128GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 29,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
- डील प्राइस की बात करें, तो 6GB/128GB मॉडल को 19,999 रुपये और 8GB/128GB मॉडल को फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Pixel 7
गूगल के Pixel 7 फोन पर भी इस समय अच्छी डील मिल रही है। यह फोन Tensor G2 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डेज सेल के दौरान फोन पर 10 हजार रुपये से अधिक की छूट हासिल कर सकते हैं।
- Pixel 7 के 8GB + 128GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 59,999 रुपये है।
- डील प्राइस की बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर 8GB/128GB वेरिएंट अभी 47,570 रुपये में उपलब्ध है।

iQOO Neo 7
iQOO के लेटेस्ट मिड-रेंज फोन पर अमेजन ग्रेट समर सेल के दौरान डील मिल रही है। iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में Dimensity 8200 प्रोसेसर उपयोग किया गया है। इसके साथ फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
- iQOO Neo 7 स्मार्टफोन के 8GB + 128GB मॉडल की लॉन्च कीमत 29,999 रुपये है।
- डील प्राइस की बात करें, तो अमेजन पर अभी 26,999 रुपये में उपलब्ध है।