
सुजुकी ने अपने 125cc स्कूटर Burgman Street 125 स्कूटर को नए कलर में मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर ने इस स्कूटर के राइड कनेक्ट एडिशन को ‘ग्लॉसी ग्रे’ कलर में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो Suzuki Burgman Street की कीमत 86,100 रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, स्टाइल के साथ इसमें स्पेस भी अच्छा-खासा मिल जाता है।
इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 8.7 ps की पावर और 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन काफी पावरफुल है जोकि काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है, सिटी और हाईवे पर इसका प्रदर्शन अच्छा है। इसमें एडवांस फ्यूल इंजेक्शन इंजन टेक्नोलॉजी और सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। इस स्कूटर में सुपर ब्राइट LED हेडलैंप और LED पोजिशन लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Suzuki Access 125 आया अब नए कलर में, जानिये क्या है कीमत
Burgman Street 125 स्कूटर में सेफ्टी के लिए और सरकार के निर्देशानुसार साइड स्टैंड इंटरलॉक का फीचर को जोड़ दिया है, दरअसल कंपनी ने इस फीचर को इसलिए शामिल किया है ताकि इसकी मदद से साइड स्टैंड लगे होने की स्थिति में इंजन स्टार्ट नहीं हो। इतना ही नहीं इस स्कूटर में सुजुकी राइड कनेक्ट वर्जन ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंसोल के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Toyota ला रहा दो सीटों वाली ईवी C+pod, फुल चार्ज में 160Km है इसकी रेंज
इसके जरिए आप अपने स्कूटर से ही स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में व्हाट्सएप अलर्ट, मिस्ड कॉल, नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस, एसएमएस अलर्ट, हाई स्पीड वॉर्निंग, फोन बैटरी का लेवल और लोकेशन शामिल है।